Tuesday, July 3, 2018

10 Health benefits of Yogasana in Daily life..


दैनिक जीवन में योग के 10 लाभ |10 Health Benefits of Yoga in Daily Life*


The essence of the yoga teachings into five principles for physical and mental health as well as spiritual growth.

वजन में कमी,एक मजबूत एवं लचीला शरीर, सुन्दर चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रूप से तथा श्वसन में लाभ देता हैं। जब आप सुन्दर विचारो के संग होते हैं तो जीवन यात्रा शांति, ख़ुशी और अधिक ऊर्जा से भरी होती हैं।

*हम योगाभ्यास के 10 लाभ की जानकारी दे रहे हैं।*

*1 संपूर्ण स्वास्थ (complete Health & fitness)*
*2 वजन में कमी (Weight loss)*
*3 चिंता से राहत (Stress relief)*
*4 अंतस की शांति (Inner peace)*
*5 प्रतिरोधक क्षमता में सुधार (Improved immunity)*
*6 अधिक सजगता संग जीना (Living with greater awareness)*
*7 संबंधों में सुधार (Better relationships)*
*8  ऊर्जा में वृद्धि (Increased energy and stamina)*
*9 बेहतर शारीरिक लचीलापन एवं बैठने का तरीका (Better flexibility & posture)*
*10 बेहतर अंतर्ज्ञान (Better intuition)*

*1 संपूर्ण स्वास्थ (Complete Health)
आप तब पूर्ण रूप से स्वस्थ होते हैं तब आप केवल शारीरिक रूप से अपितु मानसिक एवं भावात्मक रूप से स्वस्थ होते हैं। "स्वास्थ का तात्पर्य बीमारी की अनुपस्थिति नहीं हैं। यह जीवन की गतिशीलता हैं जो बताती हैं कि आप कितने ख़ुशी, प्रेम और ऊर्जा से भरे हुए हैं।" योग हमे बैठने का तरीका, प्राणायाम तथा ध्यान संयुक्त रूप से सिखाता हैं। नियमित रूप से अभ्यास करने वाले को असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं। उनमें से कुछ लाभ निम्नलिखित हैं
*• स्वास्थ में लाभ*
*• मानसिक शक्ति*
*• शारीरिक शक्ति*
*• शरीर की टूट फूट से रक्षा*
*• शरीर का शुद्ध होना*

*2 वजन में कमी* (Reducing of Weight)
अधिकतर लोग क्या चाहते हैं?योग के लाभ यहाँ भी हैं। सूर्य नमस्कार और कपालभाति प्राणायाम योग के साथ साथ शरीर के वजन में कमी लाते हैं। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से योगाभ्यास इतनी समझ देता हैं कि हमे किस प्रकार का भोजन कब करना चाहिए? इसके अतिरिक्त यह वजन पर नियंत्रण रखने में सहायता करता हैं।

*3 चिंता से राहत* (Stress relief)
दिन भर में कुछ मिनट का योग दिन भर की चिंताओं से मुक्ति दिलाता हैं। केवल शारीरिक अपितु मानसिक चिंताओं से भी। योगासन,प्राणायाम और ध्यान तनाव दूर करने का कारगर उपाय हैं। इस बात को अनुभव कर सकते हैं कि कैसे योग शरीर को तनाव और हानिकारक पदार्थो से मुक्त करता हैं।

*4 अंतस की शांति* (Inner peace and Happiness)
हम सभी शांतिपूर्ण, सुन्दर एवं प्राकृतिक स्थानों पर घूमना पसंद करते हैं। हम जब यह अनुभव करते हैं कि यह शांति हमारे अंदर हैं तो दिन में किसी समय इस छोटी छुट्टी को अनुभव कर सकते हैं। योग और ध्यान के साथ यह छोटी सी छुट्टी आपके चिंता से भरे मन को शांत करने का सबसे अच्छा तरीका हैं।

*5 प्रतिरोधक क्षमता में सुधार* (Better Immunity)
हम संयुक्त रूप से शरीर, मन और आत्मा से बने हैं। शरीर में कोई अनियमितता मन को प्रभावित करती हैं। मन में निराशा और थकान शरीर में रोग का कारण हैं। योगासन अंगो को सामान्य स्तिथि में रखते हैं और मांसपेशियों को शक्ति देते हैं। प्राणायाम और ध्यान तनाव को दूर करते हैं और प्रतिरक्षण क्षमता सुधारते हैं।

*6 अधिक सजगता संग जीना* (Awareness of living)
मन संयुक्त रूप से भूत और भविष्य में झकझोरे मारता रहता हैं लेकिन कभी वर्तमान में नहीं रहता। साधारण रूप मे मन की स्तिथि में सजगता हमे तनाव से मुक्त करती हैं। मन को शांति प्रदान कर कार्य क्षमता बढ़ाती हैं। योग तथा प्राणायाम मन को वर्तमान समय में लातें हैं, हम प्रसन्न और लक्ष्य की ओर केंद्रित होते हैं।

*7 संबंधों में सुधार* (Relationships)
योग द्वारा आपके अपने आत्मीय जनों से सम्बन्ध सुधर जाते हैं। एक मन जो चिंतामुक्त, प्रसन्न अवं संतुष्ट हैं, वह संबंधों को अच्छा निभाता हैं। योग और ध्यान मन को प्रसन्नता और शांति देते हैं। आत्मीयजनों से सुन्दर सम्बन्ध बनाने की क्षमता प्रदान करते है।

*8 ऊर्जा में वृद्धि* (Improving energy and calmness)
क्या आप दिन के अंत में संपूर्ण रूप से थका हुआ महसूस करते हैं? कई कार्यो को दिन भर करते हुए संपूर्ण रूप से थक जाते हैं। प्रत्येक दिन कुछ मिनट का योग आपको पूरे दिन ताजगी और ऊर्जा से भरा रखता हैं। 10 मिनट का निर्देशित ध्यान आपको कितने भी व्यस्त दिन में ताजगी और ऊर्जा से भरा रखता हैं।

*9 बेहतर शारीरिक लचीलापन एवं बैठने का तरीका* (flexibility)
 आपको केवल अपने नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करना हैं जिससे आप सशक्तता, कोमलता और लचीलेपन से भरे रहे। नियमित योगाभ्यास आपके शरीर को मजबूत बनाता हैं और मांसपेशियों को सशक्त बनाता हैं। यह शरीर के बैठने, खड़े होने आदि स्तिथि में सुधार लाता हैं। यह गलत तरीके से उठने, बैठने में सुधार लाता हैं। शारीरिक दर्द में आराम देता हैं।

*10 बेहतर अंतर्ज्ञान* Internal knowledge
योग तथा ध्यान आपके अंतर्ज्ञान की शक्ति को सुधारता हैं। जिससे आपको यह पता चलता हैं कि क्या, कब, कैसे करना हैं जिससे आपको सकारात्मक परिणाम मिले। यह कार्यकर्ता हैं, इसे केवल आपको अनुभव करना हैं। अतः योग का लगातार अभ्यास करे। आप जितना अधिक गहरा अभ्यास करते हैं, उतना अधिक आपको लाभ मिलता हैं।
1. Makes your body flexible.02
2. Tunes your metabolism.
3. Give you a feeling of well being which is not available with any other exercise.04
4. It works like magic as it enables the body to realize its full potential of good health.05
5. Derive maximum nutritive value from the food you eat.06
6. Yoga stimulates your body and provide natural immunity against diseases.07
7. Proper breathing and relaxation result in deeper, more beneficial sleep and a general sense of restfulness and well being.


 *Yogachary Dr Anoop Kumar Bajpai
Contact no. 8882916065*8368476461
Email: anoopmlib@gmail.com/yogawithanu@gmail.com


Tuesday, January 23, 2018

Monday, January 15, 2018

Acupressure Healing .....

Acupressure unblocks meridians using gentle yet firm pressure on specific points along the energy lines, called acupoints. In response to the pressure, the brain oozes endorphins, chemicals that mufflepain signals and invite pleasurable feelings. In the absence of pain,muscles relax and blood flows more freely.







Friday, January 12, 2018

सक्सेस मंत्र: सफलता के लिए जरूरी हैं स्वामी विवेकानन्‍द की ये 9 बातें


हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं जिनके जीवन और विचारों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। इन महापुरुषों के विचार ऐसे हैं कि निराशा में घिरा व्यक्ति भी यदि उन्हें पढ़े तो उसका जीवन नई ऊर्जा से भर सकता है। इन्हीं महापुरुषों में एक हैं 12 जनवरी को जन्में स्वामी विवेकानंद। उन्होंने स्वामी रामकृष्ण मठ, रामकृष्ण मिशन की स्थापना की।
1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्‍व धार्मिक सम्‍मेलन में उन्‍होंने भारत और हिंदुत्‍व का प्रतिनिधित्‍व किया था तो पूरी दुनिया उनकी ओर आकर्षित हुई। दुनिया के सामने उन्होंने हिंदुत्‍व को लेकर अपने विचार रखे उसे पूरी दुनिया में हिन्दु धर्म का सम्मान बढ़ा।
विवेकानंद जयंती के मौके पर यहां हम आपको उनके ओजपूर्ण और सकारात्मक 10 बातें बताने जा रहे हैं जो इंसान में अलग सोच पैदा करने की क्षमता रखती हैं।
स्वामी विवेकानन्‍द के प्रेरक विचार
1- पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान। ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है।
2- दिन में कम से कम एक बार अपने आप से बात करें। अन्यथा आपने दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति से होने वाली मुलाकात को छोड़ रहे हो।
3- जो लोग आपकी मदद करते हैं उन्हें कभी मत भूलो। जो आपको प्यार करते हैं उनसे कभी घृणा न करो। जो लोग तुम पर भरोसा करते हैं उन्हें कभी भी धोखा न दो।
4- अपने मस्तिष्क को ऊंचे विचारों और उच्चतम आदर्शों से भर दो। इसके बाद आप जो भी कार्य करेंगे वह महान होगा।
5- जब तक तुम अपने आप पर भरोसा नहीं कर सकते तक तुम्हें ईश्वर पर भरोसा नहीं हो सकता।
6- उठो, जागो, और तब तक मत रुको जब तक तुम अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर लेते।
7- अलग-अलग धर्मों का अध्ययन करें तो हमें मिलेगा कि सबका अंतिम लक्ष्य एक ही है।
8- कोई भी चीज, जो तुम्हें शारीरिक, मानसिक और धार्मिक रूप से कमजोर करती है, उसे जहर की भांति त्याग दो।
9- हम जो कुछ हैं वह अपने विचारों की देन हैं। इसलिए आप जो कुछ सोचो बहुत ही सावधानी पूर्वक सोचो। विचार के बाद ही शब्द आते हैं। विचार जिंदा रहता है और शब्द यात्रा करते हैं।

Tuesday, December 26, 2017

5 Yoga Poses Pregnant Women Should Try To Strengthen The Body For Birth

So finally, you are expecting? Of course, you must be excited to witness a life nourishing and growing inside you. No words can really explain the feeling of that enthusiasm accompanied by the delightful kicks and shakes. But at the same time, you endure unbearable cramps and a fair amount of mood swings and hormonal changes. There is a glow on your face but it becomes really hard to find a relief to the bizarre body aches that are reasonably new to the body. This is where Yoga; a universal therapy; becomes a God-send solution during this tenure.
It is quintessential to keep your pregnant body purely fit and active for delivering a healthy baby in the most natural way. Here are 5 yoga postures that pregnant ladies should definitely not skip in those wondrous nine months:
https://www.msn.com/en-in/health/fitness/5-yoga-poses-pregnant-women-should-try-to-strengthen-the-body-for-birth/ar-BBGf16P

1. Mountain Pose






2. Triangle Pose


3. Cat Pose 




4. Butterfly Pose

5. Seated Side Bend Pose

6 Early Signs Your Liver Is Damaged

When a liver is working well, it cleans the blood, helps digest food and fights infection. It is also a bit of a bodily superhero — much like Wolverine and Deadpool, it has the power to regenerate when it has been damaged, replacing old tissue with new cells.
“Anything that keeps your liver from doing its job — or from growing back after injury — may put your life in danger,” the American Liver Foundation warns. That can be inflammation, scarring, cancer or even using too much Tylenol. Although the liver lies on the inside of the body, the body shows outward signs when something is wrong. for more click below link.

https://www.msn.com/en-in/health/medical/6-early-signs-your-liver-is-damaged/ar-AAktQ58?li=AAggbRN

Turning yellow
Your skin and the whites of your eyes could turn yellow when the liver isn’t working properly, due to a buildup in the blood of a yellowish substance called bilirubin, according to the U.S. National Library of Medicine. The U.K.’s National Health Service adds that the yellowing symptom, called jaundice, can occur when the liver’s damage prevents it from processing that bilirubin. Common causes of that kind of liver damage are hepatitis, cancer, drinking too much alcohol, abusing ecstasy, exposure to toxic substances and various infections.
Your bodily waste
Jaundice also changes the color of urine and stool, making the urine dark and the stool pale, the National Health Service explains.
Dr Anoop Kumar Bajpai
yogawithanu@gmail.com

Yoga and lifestyle changes for Parkinson's Disease patient . योग और प्राणायाम से पार्किंसन रोग को ठीक कर सकते है

World Parkinson Day 2024 11 अप्रैल वर्ल्ड पार्किंसन डे यानि को विश्व पार्किंसन दिवस मनाया जाता है पार्किंसन रोग नर्वस सिस्...