Friday, August 21, 2015

Lotus Pose (Padmasana) पद्मासन : विधि और लाभ

Lotus Pose (Padmasana) पद्मासन : विधि और लाभ

संस्कृत में पद्म का मतलब होता हैं 'कमल' और आसन का मतलब होता हैं 'बैठना' पद्मासन में बैठने के बाद शरीर का आकार कमल के समान होने के कारण पद्मासन को कमलासन यह नाम भी दिया गया हैं। अंग्रेजी में इसे Lotus Pose कहा जाता हैं। पद्मासन यह सामान्यतः ध्यान में बैठने के लिए सर्वमान्य पद्धति हैं। 

Padma = Lotus, asana = posture or pose   Pronounced : Pa-dah-maa-sun-aa

Padmasana or Lotus pose is a cross-legged yoga posture which helps deepen meditation by calming the mind and alleviating various physical ailments. A regular practice of this posture aids in overall blossoming of the practitioner, just like a lotus; and hence the name Padmasana.

पद्मासन की विधि और लाभ संबंधी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :




पद्मासन : विधि और लाभ
पद्मासन विधि
·       एक स्वच्छ और समतल जगह पर दरी या चटाई बिछा दे। 
·       पैरों को सामने की ओर सीधा फैलाकर बैठ जाए। 
·       अब धीरे-धीरे एक पैर को घुटने से मोड़कर पंजे को दुसरे पैर की जांघ (Thigh) पर रखे। 
·       अब दुसरे पैर घुटनों से मोड़कर पहले पैर की जांघ पर रखे। 
·       पैर के तलवों की दिशा पेट की ओर होनी चाहिए। 
·       दोनों पैर के घुटनों का स्पर्श जमीन से होना चाहिए। अभ्यास के साथ आप यह स्तिथि प्राप्त कर सकते हैं। 
·       सिर, मेरुदंड सीधा रखे। 
·       दोनों हाथो को कुंहनियो से मोड़कर घुटनों पर रखे। 
·       आप चाहे तो हाथों से ज्ञानमुद्रा या चिनमुद्रा धारण कर सकते हैं। 
·       कंधो को सीधा रखे 
·       आँखों को बंद करे और सामान्य श्वसन करे। 

How to perform Lotus Pose (Padmasana)
  • Sit on the floor or on a mat with legs stretched out in front of you while keeping the spine erect.
  • Bend the right knee and place it on the left thigh. Make sure that the sole of the feet point upward and the heel is close to the abdomen.
  • Now, repeat the same step with the other leg.
  • With both the legs crossed and feet placed on opposite thighs, place your hands on the knees in mudra position.
  • Keep the head straight and spine erect.
  • Hold and continue with gentle long breaths in and out.

Mudras for Lotus Pose (Padmasana)
Mudras stimulate the flow of energy in body and can have amazing effects when practiced with Padmasana. Every mudra differs from each other and so do their benefits. When sitting in Padmasana, you can deepen your meditation by incorporating either Chin mudra, Chinmayi mudra, Adi mudra or Bhrama mudra. Breathe for a few minutes while in the mudra and observe the flow of energy in the body.

Lotus Pose (Padmasana) for Beginners
If you have problem overlapping both your legs and sitting in Padmasana, you may also sit in Ardha – Padmasana (Half – Lotus pose) by placing any one leg on the opposite thigh. Continue doing so till you feel flexible enough to progress to Padmasana.
पद्मासन में सावधानी बरते ?

निचे दिए हुए रोगों से पीड़ित व्यक्तिओ ने पद्मासन नहीं करना चाहिए :
·       गृध्रसी (Sciatica)
·       संधिवात (Osteo Arthritis)
·       घुटनों में सुजन
·       घुटनों में अत्याधिक कडापन
·       कमरदर्द
पद्मासन के लाभ
·       मन को शांत करता हैं
·       तनाव में कमी
·       एकाग्रता बढाता हैं
·       मेरुदंड को सीधा, लचीला और मजबूत बनाता हैं
·       ध्यान (Meditation) करने के लिए श्रेष्ठ स्तिथि
·       रक्तचाप में नियंत्रण
·       पद्मासन का नियमित अभ्यास करने से पेट और जांघ पर जमी अतिरिक्त चर्बी कम हो जाती हैं 
पद्मासन करते समय शरुआत में परेशानी हो सकती हैं इसलिए अभ्यास के साथ इसका समय बढाये। पद्मासन करते समय कोई तकलीफ होने पर योग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। 

Benefits of the Lotus Pose (Padmasana)
·         Improves digestion
·         Reduces muscular tension and brings blood pressure under control
·         Relaxes the mind
·         Helps pregnant ladies during childbirth
·         Reduces menstrual discomfort

Contraindications of the Lotus Pose (Padmasana)
Ankle or knee injury: Perform this pose only with the supervision of an experienced teacher.

Follow-up Poses
Padmasana can be followed up with Adho-Mukho Svanasana.

 Yoga practice helps develop the body and mind bringing a lot of health benefits yet is not a substitute for medicine. It is important to learn and practice yoga postures under the supervision of a trained Yoga teacher. In case of any medical condition, practice yoga postures after consulting a doctor and a Yoga teacher. Find a Yoga course at near you. Do you need information on courses or share feedback? Write to us at yogawithanu@gmail.com


Thursday, August 20, 2015

हलासन योग : विधि और लाभ

हलासन करते समय शरीर का आकार, किसानों द्वारा जमीन जोतने के लिए उपयोग में लाये जानेवाले उपकरण 'हल' के समान होने के कारण इस आसन को हलासन यह नाम दिया गया हैं। अंग्रेजी में इस आसन को 'Plow Pose' कहा जाता हैं। वजन कम करने और मेरुदंड को मजबूत, लचीला बनाने के लिए एक उत्तम आसन हैं।

हलासन की विधि, लाभ और सावधानी की जानकारी निचे दी गयी हैं :

halasana-yoga-benefits-in-hindi
हलासन योग विधि और लाभ 
हलासन की विधि 
  • एक स्वच्छ और समतल जगह पर दरी या चटाई बिछा दे। 
  • सर्वांगासन की शुरुआत की तरह जमीन पर पीठ के बल लेट जाए। 
  • दोनों पैरों को एक दुसरे से मिलाकर रखना हैं। 
  • हथेलियों को कमर के पास जमीन से सटाकर रखे। 
  • मुंह आकाश की ओर रखे और आँखों को बंद कर दे। 
  • शरीर को ढीला रखे। 
  • अब श्वास अंदर ले और पेट को सिकुड़कर पैरों को उठाना चालू करे। 
  • दोनों पैरों का शरीर से समकोण (90 degree angle) बनने पर श्वास छोड़े। 
  • सर्वांगासन की स्तिथि में आने के बाद दोनों पैरो को सिर के पीछे जमीन पर टिकाने का प्रयास करे। 
  • कमर और पीठ को पीछे झुकाने के लिए हाथों का सहारा ले। हाथ कुंहनियो (elbow) से सीधे रखते हुए पीठ के पीछे जमीन से लगाकर रखे। 
  • अपने क्षमतानुसार इस स्तिथि में रुकने के बाद, धीरे-धीरे पीठ और पैर को जमीन से लगाना शुरू करे। 
  • संपूर्ण आसन में घुटनों को मोड़ना नहीं हैं। 
हलासन के लाभ 
  1. पाचन प्रणाली और प्रजनन प्रणाली को मजबूर बनाता हैं। 
  2. पेट पर जमी अतिरिक्त चर्बी को कम करता हैं। वजन कम करने में सहायक हैं। 
  3. मधुमेह के मरीजो के लिए लाभदायक हैं।  
  4. गर्दन, कंधे, पेट, पीठ और कमर के स्नायु मजबूत बनते हैं। 
  5. मेरुदंड मजबूत और लचीला बनता हैं। 
  6. रजोनिवृत्ति (Menopause), अनिद्रा (Insomnia), बाँझपन (Infertile), सिरदर्द (Sinusitis) और थाइरोइड के विकार में यह आसन करने से लाभ मिलता हैं।  
हलासन में क्या सावधानी बरतना चाहिए ?
  • निचे दिए हुए रोगों से पीड़ित व्यक्तिओ ने यह आसन नहीं करना चाहिए :
  1. उच्च रक्तचाप - High BP 
  2. चक्कर आना - Vertigo 
  3. कमर दर्द - Lumbar Spondylitis 
  4. गर्दन में दर्द - Cervical Spondylitis 
  5. हड्डी में क्षय रोग - Bone TB 
  6. हृदयरोग - Heart disease 
  7. गर्भावस्था - Pregnancy 
  8. मासिक धर्म के प्रथम 2 दिन - Mensturation 
  • अत्यधिक मोटापा होने पर शुरुआत में कठिनाई हो सकती हैं इसलिए क्षमतानुसार धीरे-धीरे प्रयास करे।
  • पैर को ऊपर, पीछे और निचे लाते समय धीरे-धीरे क्रिया करनी है और पैरो को झटका नहीं देना हैं। 
  • कमर दर्द, गर्दन दर्द या मेरुदंड में कोई तकलीफ होने पर अपने डॉक्टर की सलाह लेकर यह आसन करे। 
हलासन का अधिक लाभ लेने के लिए हलासन करने के बाद आप मत्स्यासन भी कर सकते हैं। योगासन करते समय किसी भी तरह की तकलीफ होने पर योग विशेषज्ञ और डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। 

आपसे अनुरोध है कि आप आपने सुझाव, प्रतिक्रिया या स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न निचे mail yogawithanu@gmail.com 
Keywords : Halasana Yoga benefits in Hindi, हलासन योग विधि और लाभ 


वजन कम करने के लिए आहार संबंधी सूचना





कई लोग weight loss करने हेतु dieting करते है। Dieting करने से weight loss तो होता है, पर कई बार देखा गया है की शरीर को आवश्यक nutrients और vitamins सही मात्रा में  न मिलने पर व्यक्ति काफी कमजोरी महसूस करता है। Weight loss करने के लिए हमारे शरीर की मुलभुत जरूरतों को दुर्लक्षित करना गलत है। जैसे स्वास्थय के लिए weight loss करना जरुरी है वैसे ही शरीर के लिए योग्य पोषक संतुलित आहार लेना भी जरुरी है।

शरीर को पोषण देने के अलावा आहार आपके मानसिक जरूरतों को भी पूरा करता है। मिलकर भोजन करना, अपने परवार या दोस्तों के साथ जीवन का आनंद लेने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोग तब भी खाते है जब वे ऊबते है, अकले या हताश होते है। Weight loss करने के लिए और कम हुए वजन को बरकरार रखने के लिए यह जानना जरुरी है की कौन सी स्तिथिया या भावनाए आपको ज्यादा खाने के लिए मजबूर करती है।

http://www.nirogikaya.com/2013/09/diet-tips-for-weight-loss-in-hindi.html

निम्नलिखित कौन सी स्तिथिया आपको ज्यादा खाने के लिए मजबूर करती है ?


  • मै दिन में इतने बजे जरुर कुछ खाता हु ! ( भले ही भूक न लगी हो ) 
  • मै फिल्म देखने जाता हु। पोपकोर्न और सॉफ्ट ड्रिंक्स के बिना मजा ही क्या है !
  • पार्टी में खाने का मजा तो लेना ही चाहिए। 
  • मै होटल में हु, यहाँ कम fat वाला खाना कहा मिलता है। 
  • घर पर मेहमान आए है। 
  • रिश्तेदार या दोस्त काफी request कर रहे है, उन्हें कैसे मना कर सकता हु। 
  • मुझे नींद नहीं आती। 
  • यह तो मेरा मनपसंद व्यंजन है। 
  • खाने के लिए समय नहीं है, खाना जल्दी खाना होंगा। 
  • हर कोई पकवान खा रहा है फिर मै क्यों नहीं खा सकता। 
यह समझते हुए की आपकी ज्यादा खाने की इच्छा को कौन बढ़ाता है, तब आपके लिए अपने भोजन की आदत सुधारने  में आसानी हो जाएँगी। ज्यादा खाने की आदात से बचने के लिए अनुशासन और आपका मन वश में होना जरुरी है। 

Weight loss करने के लिए किस तरह आहार लेना चाहिए ?

योग्य संतुलित आहार लेते हुए किस तरह से Weight loss करना चाहिए इसकी अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित बातो का ख्याल रखे :
  • सही तरह से खाना सीखे : आहार लेते वक्त आपका पूरा ध्यान खाने के ओर होना चाहिए। खाने की बुरी आदते अक्सर वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण होती है। TV देखते हुए, Newspaper पढ़ते  हुए या बाते करते हुए खाने की बुरी आदत को छोड़ दे ! 
  • नियमित समय पर खाना खाए : मौके देखकर खाने की आदत को ट़ाले ! खाली समय है इसलिए या काम करते वक्त खाने की आदत को टाले। नियमित समय पर खाना खाने की आदत रखने से पाचन संस्था भी अच्छी रहती और ज्यादा खाने से बचा भी जा सकता है। स्नाक्स खाने की मनाई नहीं है, पर इसका चयन समझदारी से करना चाहिए। 
  • मन को वश में रखे : जब भी आपको कुछ खाने की इच्छा हो तब खुद से ही पुछे, "क्या जो अनुभव मुझे हो रहा है वो सचमुच भूक ही है ?" खाने की इच्छा और भूक में फर्क करना सीखे। साथ ही सिर्फ इसलिए कभी न खाए की खाना पड़ा हुआ है। यदि कोई आहार खाने की इच्छा हो रही है तो उस स्थान पर न जाकर अपना ध्यान मोड़ने का प्रयास करे। ऐसी जगह न जाए जहा आपका इच्छित खाना बिकता है।  पर अगर आप सच में भूके है तो आपको खाना चाहिए। 
  • धीरे-धीरे खाए : आप जितना तेजी से खाएंगे, उतना ही ज्यादा खाएगे। आपके मस्तिष / Brain को यह समझने में २० मिनिट लगते है की आपका पेट भर चुका है। आपके शरीर यह संकेत दे की अब पर्याप्त हो चूका है, उससे पहले ही आप काफी खा चुके होते है। खाने का हर निवाला कम से कम २० बार चबा कर ही खाए। इससे पाचन भी अच्छा होता है और ज्यादा खाने की आदत से बचाव भी होता है।   
  • छोटी प्लेट/थाली का इसतेमाल करे : एक छोटी सी प्लेट लीजिए। अपनी हमेशा की मात्रा से कम भोजन पेट में लेना ही अच्छा है। छोटी प्लेट का उपयोग करने से आपको यह भी एहसास होंगा की आप हमेशा से ज्यादा खा रहे है। 
  • कम Glycemic Index (GI) वाला आहार ले : मधुमेह और वजन कम करने में कम GI वाला आहार लेना सबसे महत्वपूर्ण है। जो Carbohydrate युक्त आहार बहुत जल्दी टूटकर Glucose बन जाए और तेजी से रक्त में मिल जाए उसे ज्यादा Glycemic Index वाला आहार कहते है। कम Glycemic Index वाला आहार लेने से ज्यादा समय तक पेट भरा रहने का एहसास रहता है और कम calories मिलती है। वजन कम करने के लिए ज्यादा Glycemic Index वाला आहार लेने के बजाए कम Glycemic Index वाला आहार लेने चाहिए।    
  • छोटी छोटी खुराके ले : दिन में ३ बार बड़ा भोजन करने के बजाए दिन में ५ बार छोटी-छोटी खुराके लेना बेहतर है। यदि आपको snacks लेने की आदत है तो ३ छोटे आहार ले और बिच मे छोटे पोष्टिक snacks ले। इच्छा नहीं बल्कि भूक ही स्वाभाविक और स्वस्थ एहसास है। आपको खाने का आनंद लेना चाहिए, सिर्फ 'क्या' और 'कितना' पर ध्यान देना जरुरी है।    
  • नाश्ता (Breakfast) : सुबह का नाश्ता जरुर ले। सुबह का नाश्ता न करना मोटापे को दावत दे सकता है। नाश्ते में आप फ्रूट, उपमा, पोहा, इडली या अपना मनपसंद आहार ले सकते है। शोध से पता चला है की जो लोग सुबह नाश्ता करते है वे अपने भूक पर ज्यादा अच्छी तरह से नियंत्रण कर सकते है और ज्यादा खाने की आदत से बच सकते है। इसके विपरीत जो लोग सुबह का नाश्ता नहीं लेते है वे लोग दोपहर के समय सामान्य से ज्यादा भोजन करते है और उनमे मीठा और वसायुक्त खाने की इच्छा प्रबल होती है। आपने यह कहावत तो सुनी ही होंगी, " राजाओ की तरह नाश्ता करे, युवराज की तरह दोपहर का खाना खाए और कंगालों या गरीबो की तरह रात का खाना खाए । "
  • पानी : अपने भोजन के समय से करीब आधा घंटा पहले थोड़ा पानी या शक्कर मुक्त द्रव पदार्थ ले। इससे पेट भरा-भरा लगेगा, और आप कम खाएँगे। पर्याप्त मात्रा में पानी पिने से शरीर Hydrated रहता है और इस कारन metabolism की गति सामान्य रहती है। रोज सुबह खाली पेट 1 ग्लास गुनगुने पानी में 1 चमच्च शहद और आधा निम्बू का रस मिलाकर पिने से वजन कम होने में मदद मिलती है। इस मिश्रण को सुबह खाली पेट पिने के बाद 1 घंटे तक कुछ खाना या पीना नहीं चाहिए। ध्यान रखे की पानी गुनगुना हो, ठन्डे पानी के साथ लेने पर वजन काम होने की जगह वजन बढ़ भी सकता है।   
  • Protein युक्त आहार : अपने आहार में Protein युक्त आहार का समावेश ज्यादा करे। इससे पेट जल्दी भर जाता हैं और भूक भी कम लगती है। Protein आहार लेने से शरीर में भूक बढ़ाने वाला hormone ghrelin का निर्माण कम होता हैं। 
  • रेशे (Fiber rich food) : सब्जिया और फल अधिक खाए। फलो और सब्जियों में अधिक रेशे होते है इसलिए उनसे पेट जल्दी भर जाता है। 
  • अन्य उपाय 
  1. रोजाना विभिन्न खाद्य सामग्रियों का उपयोग करे। 
  2. तेल और अन्य सामग्रि जैसे शहद, शक्कर, केचप इत्यादि का कम से कम उपयोग करे क्योंकि इनमें ज्यादा calories होती है। 
  3. कुदरती मसाले जैसे लहसुन, अदरक, ताजी मिर्च, निम्बू इत्यादि का उपयोग करे। यह बिना calories बढ़ाए आपके खाने का स्वाद भी बढा देंगे। 
  4. Non-stick cookware का इस्तेमाल करे जो की तेल की अनावश्यक मात्रा घटाने में मदद करेंगे। 
  5. कम चर्बीयुक्त पकाने के तरीके अपनाए जैसे भापना, उबालना या भुनना। 
  6. शराब पीना बंद करे क्यों की उनसे अतिरिक्त महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से रहित calories मिलती है।  

    आहार निर्देशक पिरामिड / Food Pyramid 

    आहार निर्देशक पिरामिड या Food Pyramid के अनुसार आहार लेना एक आदर्श एवं संतुलित आहार कहलाता है। इस पिरामिड में निचले स्तर में दिए हुए आहार पदार्थो का हमें ज्यादा से ज्यादा उपयोग लेना चाहिए और उपरी स्तर का उपयोग कम करना चाहिए। आहार पिरामिड में समावेश किए हुए सभी पदार्थ हमारे आहार में समावेश होना जरुरी है। सिर्फ एक ही वर्ग का आहार लेने से शरीर को जरुरी पोषण नहीं मिलता है।


    • निचला स्तर : निचले स्तर में चावल और वैकल्पिक आहार का समावेश है। आपको इनका अपने आहार में सर्वाधिक समावेश करना चाहिए। इसमें शामिल है starch जैसे चावल, ब्रेड, डोसा, आलू, दाले ई. आहार। 
    • मध्यम स्तर : इनमे फलो और सब्जियों का समावेश होता है। रोजाना विभिन्न प्रकार के फलो और सब्जियों का चयन करे। फल का रस लेने के बजाए ताजा फल खाए। सब्जियों के लिए पकाने के तेल का इस्तेमाल कम करे।    
    • ऊपर का स्तर : इसमें प्रोटीन आहार शामिल है जैसे की चिकन, मांस, मछली, अंडा, दूध, दही, पनीर, सोयाबीन और फलिया। 
    समझदारी युक्त और संतुलित आहार का सेवन weight loss करना आसान बना देता है और ज्यादा स्वास्थ्यकर भी । आप आज ही से अपने आहार में योग्य बदलाव कर सफल वजन नियंत्रण की शुरुआत करे।

    Wednesday, August 19, 2015

    Yoga Pose: Wheel Pose (Chakrasana)


    Contents
    ·         1 Health Benefits
    ·         2 Getting into the pose
    ·         3 Other variations
    ·         4 Preparatory Poses
    ·         5 Beginner’s Tips
    ·         6 Advanced Poses
    ·         7 Important notes

    Wheel Pose or The Upward Facing Bow Pose is also known as the Chakrasana.Chakra means wheel and the body attains the shape of a wheel on performing this pose, hence the name. It is a good back bend pose that helps to strengthen the muscles of the arms and legs. It is also effective in keeping the extra fat off your belly.

    HEALTH BENEFITS
    The wheel pose is known for strengthening the back and abdominal muscles. It is also effective in toning organs in the abdominal area, that is, the reproductive, excretory and digestive system. This pose leads to an expansion of the chest and shoulders, while strengthening the wrist, hip and lower back muscles.
    This pose helps get the body in a good shape and acts as a therapy for asthma. The wheel pose also stimulates the thyroid and pituitary glands and acts as a cure for infertility.
    GETTING INTO THE POSE
    What you need: Room with fresh air (if you are doing it outside, otherwise do it in an open area) and you
    Difficulty level: Intermediate
    Initial Position: Supine
    Drishti or Gaze: Towards the sky
    Steps
    1.            Lie on the ground in supine position with your arms to your sides. Bend your knees and draw your legs closer to your body with your feet on the floor, hip width apart. Breathe normally on a count of 1-2-3.
    1. Position your hands by the side of your ears, but not too close. Let your fingers point towards your feet.
    2. At the count of 3, begin to lift your lower body with the help of your legs and upper body with the help of your hands.
    3. Continue to lift your body till you attain a complete wheel pose and hold the pose for a minute.
    4. Release the pose and relax.
        Rest in Child’s Pose (Balasana), if you feel exerted.
    OTHER VARIATIONS
    1. Block between feet wheel pose: Often, the distance between feet that should be hip width apart tends to change or lessen. In such a case, keep a block between the inner soles of the feet which is hip width long. This will help you maintain the correct distance between the feet.
    2. One-legged wheel pose: Perform the wheel pose as usual, but lift off one leg in the air and then perform it one-legged.
    PREPARATORY POSES
    Standing Backward Bend (Ardha Chakrasana)
    BEGINNER’S TIPS
    If at first, the pose feels uncomfortable to be performed then spread the feet more than hip width apart according to your comfort and focus more on the steadiness of the body while performing this pose.
    ADVANCED POSES
    Seated Forward Bend (Paschimottanasana)
    Crocodile Pose (Makarasana)
    Corpse Pose (Savasana)
    IMPORTANT NOTES
    1. Those suffering from Carpal Tunnel Syndrome are advised to not perform this pose.
    2. Students suffering from back pain or any other spinal column injury or ailments are also not advised to perform this pose.

    Wednesday, August 12, 2015

    Yoga for sinusitis: 3 asanas that can give you instant relief

    Sinusitis is a fairly common condition in the monsoons. With annoying symptoms like a runny nose, watery eyes and a throbbing headache, sinusitis, for some, can become so severe that it may hamper your daily activities. While antibiotics and painkillers might do the trick, these medications often either leave you feeling fatigued and run-down or may have severe side effects. But there is one natural way to beat the sinusitis demon – yoga.
    Yoga can help you relieve these conditions and can bring effective reprieve from that annoying, throbbing pain and associated symptoms. In the practice of yoga, it is believed that a person suffering from sinusitis often suffers from digestive system related disorders. While some might have trouble digesting certain foods, others might  develop sensitivity to certain foods over time or have unhealthy eating habits. This is where yoga can help. One of the mainstays of yogic treatment for sinusitis (inflammation of the inner lining of the sinuses) is to practice pranayam, which can help relieve digestive disorders and respiratory ailmentsHere are the different yoga asanas and pranayams you could try to find relief from sinus related troubles.
    http://www.thehealthsite.com/diseases-conditions/yoga-for-sinus/

    Rechak-puraka pranayam: This type of pranayam depends largely on breathing in and breathing out. Unlike other pranayams, rechak-puraka pranayam does not involve holding your breath after inhalation. This form of pranayam activates all the organs of the digestive system, relieving problems like indigestion, acidity, constipation and diarrhea.Rechak-puraka Pranayam also helps your entire endocrine system and makes it function optimally. It stimulates the adrenal glands, pancreas, ovaries in females and testicles in males and aids in the proper functioning of the respiratory and circulatory system.
    Steps to do this pranayam:
    • Start by sitting in Sukhasana or Padmasana.  Remember to keep your back straight, your face looking forward and keep your arms resting on your knees with your palms facing upwards. Join your index finger and thumb, extending the other three fingers outwards.
    • Now, exhale slowly through both your nostrils and simultaneously pull your stomach inwards such that you contract your abdominal muscles. This will help expel air from your lungs. Make sure your lungs are completely emptied.
    • Next, hold that position for a few seconds and then start inhaling slowly through your nostrils. Inhale as deeply as you can, so that your abdominal muscles and chest expand. Make sure you do this gradually and not abruptly.
    • Once you have inhaled completely, start exhaling again. Follow this cycle ten to fifteen times.
    Try doing this form of pranayam about ten times initially and then gradually increase the number of times you practice it.
    Bhastrika pranayam: According to yoga experts the best time to perform Bhastrika pranayam is in the morning, on an empty stomach. Being one of the most effective breathing techniques, this pranayam can help calm your mind, bring all your doshas (vata, kapha and pitta) into balance and activate your kundalini. The best feature of this breathing technique is that it helps oxygenate your entire body, and relieves any congestion you might have in your nose, throat and sinuses. It is also great for those who suffer from stomach related disorders like indigestion, gas, acidity etc. The movement of the stomach (due to the rapid exhalation and inhalation of air) stimulates the walls of your intestine, helping it eliminate waste matter (also known as ‘ama’ in Ayurveda) and function optimally.  This asana is perfect if you want to achieve a calm mind and good digestion.
    Read on to learn about the steps to do this asana.
    Shavasana: Also known as the corpse pose, this asana is perfect to relax all the muscles, nerves and organs of your body. It is also great for people suffering from insomnia, high and low blood pressure, gastric troubles and respiratory system related illnesses. Apart from that it also helps beat stress and fatigue.
    Yogic tips to keep sinusitis at bay:
    1. Avoid having tea of coffee first thing in the morning. You may choose to have some warm water with lemon and honey as soon as you wake up, and then have a cup of tea. According to experts having tea or coffee as soon as you wake up can lead to sinusitis, so it is best you stay away from them.
    2. If you are sensitive to milk and milk products, avoid having them. If you find it difficult to avoid milk altogether  substitute it with milk-based products that you aren’t allergic to.
    3. Avoid using perfumes or hair oils that have a strong smell as it can trigger inflammation in your sinuses.
    4. Avoid eating fried and unhealthy foods very often.
    5. Avoid eating foods that have a sharp or spicy flavour.
    Disclaimer: This is only an article about yoga asanas to help relieve the symptoms of sinusitis. It should not be used instead of professional advice from a trained doctor. Please visit your doctor for proper diagnosis and treatment. 

    Image source: Getty Images

    Yoga Se hi Hoga , Karo yog Rahoge nirog