Friday, March 8, 2024

महाशिवरात्रि की पूजा कैसे की जाती है?

 

महाशिवरात्रि की पूजा कैसे की जाती है?
व्रत रखते हुएपहली पूजा में दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल से बना मिश्रण शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। शिवरात्रि पर चार पहर पूजा का विशेष फल मिलता है। ऐसे में चार पहर पूजा कर रहे हैं, तो आप पहले पहर जल से, दूसरे पहल दही, तीसरे पहर घी, और चोथे पहर शहर से शिवलिंग का अभिषेक करें। तिलक चंदन से लगाएं और फिर भस्म अर्पित करें।

No comments:

Yoga Se hi Hoga , Karo yog Rahoge nirog