Friday, March 20, 2020

Best ever Meditation and Devotional and life healing Bhajans (music therapy) by Indian Classical singers

Dear Friends Namaste To All,

Today I am sharing with you list of Indian Classical Singers best ever song for meditation and Devotional healing. I am listening more than 15 years in our daily life, after listening these bhajans i feel really amazing and healthy and peace of mind.

These bhajans (song) are very powerful for every normal and abnormal peoples, i recommend these song for meditation and those are really sick or ill like (mental disorders, stress, anxiety and sleep disorders, Depression, Autism), if they can listening these Bhajans (songs) in daily early morning, evening, Bed time and anytime office, travelling and yoga, meditation, they will definitely benefited


  1. Om Namo Bhagwate vasudevaye- by Pandit Jasraj
2. Om kaar Dhun by Pandit Jasraj
3. Chitanad Ropah Shivoham shivoham by Jasraj

निर्वाण षट्कम

 मनोबुद्धयहंकारचित्तानि नाहम्   श्रोत्र जिह्वे   घ्राण नेत्रे
  व्योम भूमिर्न तेजॊ  वायु: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् 1
मैं न तो मन हूं, न बुद्धि, न अहंकार, न ही चित्त हूं
मैं न तो कान हूं, न जीभ, न नासिका, न ही नेत्र हूं
मैं न तो आकाश हूं, न धरती, न अग्नि, न ही वायु हूं
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।
  प्राण संज्ञो  वै पञ्चवायु:  वा सप्तधातुर्न वा पञ्चकोश:
 वाक्पाणिपादौ   चोपस्थपायू चिदानन्द रूप:शिवोऽहम् शिवोऽहम् 2
मैं न प्राण हूं,  न ही पंच वायु हूं
मैं न सात धातु हूं,
और न ही पांच कोश हूं
मैं न वाणी हूं, न हाथ हूं, न पैर, न ही उत्‍सर्जन की इन्द्रियां हूं
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।
 मे द्वेष रागौ  मे लोभ मोहौ मदो नैव मे नैव मात्सर्य भाव:
 धर्मो  चार्थो  कामो ना मोक्ष: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् 3
न मुझे घृणा है, न लगाव है, न मुझे लोभ है, और न मोह
न मुझे अभिमान है, न ईर्ष्या
मैं धर्म, धन, काम एवं मोक्ष से परे हूं
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।
 पुण्यं  पापं  सौख्यं  दु:खम्  मन्त्रो  तीर्थं  वेदार्  यज्ञा:
अहं भोजनं नैव भोज्यं  भोक्ता चिदानन्द रूप:शिवोऽहम् शिवोऽहम् 4
मैं पुण्य, पाप, सुख और दुख से विलग हूं
मैं न मंत्र हूं, न तीर्थ, न ज्ञान, न ही यज्ञ
न मैं भोजन(भोगने की वस्‍तु) हूं, न ही भोग का अनुभव, और न ही भोक्ता हूं
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।
न मे मृत्यु शंका  मे जातिभेद:पिता नैव मे नैव माता  जन्म:
 बन्धुर्न मित्रं गुरुर्नैव शिष्य: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् 5
न मुझे मृत्यु का डर है, न जाति का भेदभाव
मेरा न कोई पिता है, न माता, न ही मैं कभी जन्मा था
मेरा न कोई भाई है, न मित्र, न गुरू, न शिष्य,
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि, अनंत शिव हूं।
अहं निर्विकल्पॊ निराकार रूपॊ विभुत्वाच्च सर्वत्र सर्वेन्द्रियाणाम्
 चासंगतं नैव मुक्तिर्न मेय: चिदानन्द रूप: शिवोऽहम् शिवोऽहम् 6
मैं निर्विकल्प हूं, निराकार हूं
मैं चैतन्‍य के रूप में सब जगह व्‍याप्‍त हूंसभी इन्द्रियों में हूं,
न मुझे किसी चीज में आसक्ति है, न ही मैं उससे मुक्त हूं,
मैं तो शुद्ध चेतना हूं, अनादि‍, अनंत शिव हूं।
...       

Many studies has been published in various National and International journals on music impact of human life, I am sharing some studies details and link for you for references.

India
The roots of musical therapy in India can be traced back to ancient Hindu mythology, Vedic texts, and local folk traditions.[68] It is very possible that music therapy has been used for hundreds of years in Indian culture. In the 1990s, another dimension to this, known as Musopathy, was postulated by Indian musician Chitravina Ravikiran based on fundamental criteria derived from acoustic physics.
The Indian Association of Music Therapy was established in 2010 by Dr. Dinesh C. Sharma with a motto "to use pleasant sounds in a specific manner like drug in due course of time as green medicine".[69] He also published the International Journal of Music Therapy (ISSN 2249-8664) to popularize and promote music therapy research on an international platform.[70]
Suvarna Nalapat has studied music therapy in the Indian context. Her books Nadalayasindhu-Ragachikitsamrutam (2008), Music Therapy in Management Education and Administration (2008) and Ragachikitsa (2008) are accepted textbooks on music therapy and Indian arts.[71][72][73][74][75]
The Music Therapy Trust of India is another venture in the country. It was started by Margaret Lobo.[76] She is the founder and director of the Otakar Kraus Music Trust and her work began in 2004.[77]

What is Music Therapy?
Music Therapy is the clinical and evidence-based use of music interventions to accomplish individualized goals within a therapeutic relationship by a credentialed professional who has completed an approved music therapy program.
Music Therapy is an established health profession in which music is used within a therapeutic relationship to address physical, emotional, cognitive, and social needs of individuals. After assessing the strengths and needs of each client, the qualified music therapist provides the indicated treatment including creating, singing, moving to, and/or listening to music. Through musical involvement in the therapeutic context, clients' abilities are strengthened and transferred to other areas of their lives. 
Music therapy also provides avenues for communication that can be helpful to those who find it difficult to express themselves in words. Research in music therapy supports its effectiveness in many areas such as: overall physical rehabilitation and facilitating movement, increasing people's motivation to become engaged in their treatment, providing emotional support for clients and their families, and providing an outlet for expression of feelings.

Types of music therapy

There are two fundamental types of music therapy: receptive music therapy and active music therapy (also known as expressive music therapy). Active music therapy engages clients or patients in the act of making vocal or instrumental music, whereas receptive music therapy guides patients or clients in listening to live or recorded music.[5]

Receptive

Receptive music therapy involves listening to recorded or live music selected by a therapist.[6] It can improve mood, decrease stress, decrease pain, enhance relaxation, and decrease anxiety. Although it doesn't affect disease, it can help with coping skills.[7]

Active

In active music therapy, patients engage in some form of music-making, either by singing or by playing instruments. Researchers at Baylor, Scott, and White Universities are studying the effect of harmonica playing on patients with COPD in order to determine if it helps improve lung function.[8] Another example of active music therapy takes place in a nursing home in Japan: therapists teach the elderly how to play easy-to-use instruments so they can overcome physical difficulties.[9]

How music can help you heal

Music therapy can calm anxiety, ease pain, and provide a pleasant diversion during chemotherapy or a hospital stay.

It's almost impossible to find someone who doesn't feel a strong connection to music. Even if you can't carry a tune or play an instrument, you can probably reel off a list of songs that evoke happy memories and raise your spirits. Surgeons have long played their favorite music to relieve stress in the operating room, and extending music to patients has been linked to improved surgical outcomes. In the past few decades, music therapy has played an increasing role in all facets of healing.

What is music therapy?

Music therapy is a burgeoning field. People who become certified music therapists are usually accomplished musicians who have deep knowledge of how music can evoke emotional responses to relax or stimulate people or help them heal. They combine this knowledge with their familiarity with a wide variety of musical styles to find the specific kind that can get you through a challenging physical rehab session or guide you into meditation. And they can find that music in your favorite genre, be it electropop or grand opera.
Holly Chartrand, a music therapist at Harvard-affiliated Massachusetts General Hospital, first trained as a vocalist. She decided to become a music therapist when she realized that she could use music to support others just as it had supported her throughout her life. "The favorite part of my job is seeing how big an impact music can have on someone who isn't feeling well," she says.
Music therapists know few boundaries. They may play music for you or with you, or even teach you how to play an instrument. On a given day, Chartrand may be toting a tank drum, a ukulele, or an iPad and speakers into a patient's room. "Technology gives us so much access to all kinds of music that I can find and play almost any kind of music you like," she says.

The evidence for music therapy's benefits

A growing body of research attests that music therapy is more than a nice perk. It can improve medical outcomes and quality of life in a variety of ways. Here's a sampling:

Autism

Music has played an important role in the research of dealing with autism, mainly in diagnosis, therapy, and behavioral abilities according to a scientific article written by Thenille Braun Janzen and Michael H. Thaut. This article concluded that music can help autistic patients hone their motor and attention skills as well as healthy neurodevelopment of socio-communication and interaction skills. Music therapy also resulted in positive improvement in selective attention, speech production, and language processing and acquisition in autistic patients [36]
Easing anxiety and discomfort during procedures. In controlled clinical trials of people having colonoscopies, cardiac angiography, or knee surgery, those who listened to music before their procedure had less anxiety and less need for sedatives. People who listened to music in the operating room reported less discomfort during their procedure. And those who heard music in the recovery room used less opioid medication for pain.
Restoring lost speech. Music therapy can help people who are recovering from a stroke or traumatic brain injury that has damaged the left-brain region responsible for speech. Because singing ability originates in the right side of the brain, people can work around the injury to the left side of their brain by first singing their thoughts and then gradually dropping the melody. Former U.S. Representative Gabby Giffords used this technique to enable her to testify before a Congressional committee two years after a gunshot wound to her brain destroyed her ability to speak.
Reducing side effects of cancer therapy. Listening to music reduces anxiety associated with chemotherapy and radiotherapy. It can also quell nausea and vomiting for patients receiving chemotherapy.
Helping with physical therapy and rehabilitation. If you exercise to a playlist, you've probably noticed that music helps you stick to your routine. In fact, a 2011 analysis of several studies suggests that music therapy enhances people's physical, psychological, cognitive, and emotional functioning during physical rehabilitation programs.
Aiding pain relief. Music therapy has been tested in a variety of patients, ranging from those with intense short-term pain to those with chronic pain from arthritis. Over all, music therapy decreases pain perception, reduces the amount of pain medication needed, helps relieve depression in pain patients, and gives them a sense of better control over their pain.
Improving quality of life for people with dementia. Because the ability to engage with music remains intact late into the disease process, music therapy can help to evoke memories, reduce agitation, assist communication, and improve physical coordination.



Thursday, February 27, 2020

Coronavirus in India: What is happening and what you should know

INTRODUCTION
Coronaviruses are important human and animal pathogens. At the end of 2019, a novel coronavirus was identified as the cause of a cluster of pneumonia cases in Wuhan, a city in the Hubei Province of China. It rapidly spread, resulting in an epidemic throughout China, with sporadic cases reported globally. In February 2020, the World Health Organization (WHO) designated the disease COVID-19, which stands for coronavirus disease 2019 [1]. Previously, this virus was referred to as 2019-nCoV.
Understanding of this novel coronavirus is evolving. Interim guidance has been issued by the World Health Organization and by the United States Centers for Disease Control and Prevention [2,3]. Links to these and other related society guidelines are found elsewhere. (See 'Society guideline links' below.)
This topic will discuss the epidemiology, clinical features, diagnosis, management, and prevention of COVID-19. Community-acquired coronaviruses, severe acute respiratory syndrome (SARS) coronavirus, and Middle East respiratory syndrome (MERS) coronavirus are discussed separately. (See "Coronaviruses" and "Severe acute respiratory syndrome (SARS)" and "Middle East respiratory syndrome coronavirus: Virology, pathogenesis, and epidemiology".)

Coronavirus in India: What is happening and what you should know


A fresh travel advisory has been issued urging everyone to refrain from travelling to China, saying intended visitors from China might apply afresh for an Indian visa. Besides, from now on, anyone with a history of travel to China since January 15, 2020, could be quarantined.

ET Online|
Last Updated: Feb 26, 2020, 03.04 PM IST
7Comments
Save
Agencies
1
New Coronavirus or COVID-19 has killed 2,592 in China and has infected 77,150. The COVID-19 was first detected in Wuhan, China's Hubei Province, in late December 2019 and has since spread to more than 20 other countries. Of course, India has not been immune to the deadly epidemic. Here are the latest updates of coronavirus cases in India.

First things first
The coronavirus is a large family of viruses that causes illnesses ranging from the common cold to acute respiratory syndromes, but the virus that has killed people in China is a novel strain and not seen before. Common symptoms of the novel coronavirus strain include respiratory symptoms such as fever, cough, and shortness of breath, according to the WHO. The WHO has declared the coronavirus epidemic as a global health emergency.

What's happening in India
  • India will screen passengers coming to India from Kathmandu, Indonesia, Vietnam and Malaysia from Monday. Currently, passengers from China, Hong Kong, Thailand, South Korea, Singapore and Japan are screened at 21 designated airports in the country for a possible exposure to the novel coronavirus.
  • India has imposed "some restrictions" on export of certain medical equipment to China in view of their shortage of supply in the country, and the precautions taken are in accordance with World Health Organisation's (WHO) advisory for the coronavirus outbreak.
  • The condition of eight Indians, who were on board the cruise ship off the Japanese coast and undergoing treatment for the deadly coronavirus, is improving as the last batch of healthy passengers was set to disembark the vessel on Friday after the quarantine period ended. A total of 138 Indians, including 132 crew and 6 passengers, were among the 3,711 people on board the ship.
5 questions answered:
How many under surveillance?
As on date, 21,805 passengers have been brought under community surveillance. In addition, 3,97,152 flight passengers and 9,695 travellers at sea ports have been screened

What's new in Kerala?
As many as 305 travellers from the coronavirus affected countries have been identified and 237 are kept under home isolation in Kerala


What is Centre doing?
A fresh travel advisory has been issued urging everyone to refrain from travelling to China, saying intended visitors from China might apply afresh for an Indian visa. Besides, from now on, anyone with a history of travel to China since January 15, 2020, could be quarantined. India has also advised citizens to avoid all non-essential travel to Singapore.

Any Indians left in Wuhan?
A total of 650 people were brought back from Wuhan in China on February 1 and 2 in two 747 Boeing Air India aircraft after the outbreak of the novel Coronavirus in China.

Are airlines still flying to China?
Air India, other Indian airlines suspend flights to China Air India, IndiGo and other Indian airlines have said they will suspend flights to China over the coronavirus risks. Air India said it is suspending its Delhi-Hong Kong flight from February 8, hours after the authorities there confirmed the death of a patient with the new coronavirus. Earlier, IndiGo suspended all three flights between India and China. Air India suspended its Delhi-Shanghai flight and curtailed the flight operations on the Delhi-Hong Kong route. From February 8, it will be suspending operations on Delhi-Hong Kong route too.

Screening wards in India
In Delhi: Manesar camp is already monitoring those who have come from China. Ram Manohar Lohia, AIIMS and Safdarjung hospitals in the capital have also readied isolation facilities.
In Mumbai: Two Mumbai hospitals namely, Kasturba hospital and Pune's Naidu hospital- have been dedicated for suspected patients in the state.
In Karnataka: The state government has placed border districts of Dakshina Kannada, Kodagu, Chamarajnagar and Mysuru under novel coronavirus surveillance following three positive cases in neighbouring Kerala. At Mangaluru International Airport, a health unit comprising doctors and assistants have been formed to screen passengers. An isolation ward with ten beds has been set up at the Government Wenlock Hospital to treat patients with the symptoms.
In Manipur: Five centres have been opened in different border towns of the state and at the Imphal International Airport to screen people for coronavirus.
In Mizoram: Facility opened in Mizoram where people entering through India-Myanmar border are being tested at Zokhawthar.

Thursday, January 16, 2020

अमीर कैसे बने, सफलता कैसे पाए How to become Rich

पैसे कैसे कमाए,  अमीर बने, सफलता कैसे पाए.............
अनूप कुमार बाजपेई
योग चिकित्सक 
Mobile + 918882916065

दोस्तों दुनिया में कौन ऐसा इंसान होगा जो अमीर, पैसेवाला न बनना चाहे सभी की यही चाहत होती है की उसके पास दुनिया की सम्पूर्ण दौलत हो और वह अम्बानी, जेफ़ बेजोस, बिल गेट्स, मित्तल जैसा धनवान हो परन्तु अमीर बनना इतना भी सरल नहीं है की अमीर बनने के लिए आपको निरंतर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है और ये लगन आपको कुछ साल में दिखाई देने लगती है । दुनिया में जितने भी अमीर या धनवान लोग है उन्होने अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाया और उस पर निरंतर बिना रोके काम किया । जब तक आप लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे तब तक आपको पता ही नहीं चलेगा की आपको करना क्या है ।

१. अमीर बनने के लिए सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारण करे और उसको पूरा करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दे ।
२. लक्ष्य निर्धारण के बाद आप निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे हो सकता है आपको लक्ष्य तक पहुंचने में अनेक कठिनाईयां आये आपको धैर्य रखना है ।
३. धैर्य रखते हुए अपने लक्ष्य की तरफ अपने कदम बढ़ाते चले रोकना नहीं है चाहे कितनी भी बाधाएं आये ।
४. आप कई बार असफल भी होंगे परन्तु इसका मतलब ये नहीं की, आप कभी सफल नहीं होंगे आप निरंतर परिश्रम करते रहे क्योंकि लोहा जितना तपता है उतना मजबूत होता है ।
५. जितने भी महान और सफल लोग है उन्होंने अपने जीवन में अनेक बार असफलता देखी है परन्तु उनका हौसला कभी अपने लक्ष्य से डिगा नहीं और अधिक ऊर्जा से उस काम में लग गए थे ।
६. अमीर बनने के लिए आपको कुछ नया और एकदम अलग आईडिया खोजना पड़ेगा जो आपको बहुत अमीर बना देगा ।
७. फ्लिपकार्ट कंपनी को ही ले जब इसकी शुरुआत एक गोदाम से हुई और लोगो ने बोला की ऑनलाइन सामान कौन खरीदेगा परन्तु लोग गलत साबित हुए और कंपनी ने लोगो को मालामाल कर दिया.
८. रतन टाटा ने भी लखटकिया कार बनाने में अपना सब बहुत पैसा खर्च किया परन्तु कार इतनी सफल नहीं हुयी इससे पता चला की जरूरी नहीं की आप हर जगह सफल हो लेकिन इरादा बहुत मजबूत होना चाहिए ।
९. विलियम फोर्ड ने जब दुनिया की पहेली कार बनायीं जब लोगों ने देखा तू बोले ये कैसे चलेगी ये तो चल ही नहीं पायेगी, जब कार चलने लगी तो बोलने लगे की अब ये रुकेगी ही नहीं तो आप निश्चिंत होकर अपने लक्ष्य में लग जाये और लोग क्या बोलेगे न सोचे और अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर बढ़ते रहे आप एक दिन अवश्य सफल होंगे और दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन जायेगे इसमें कोई शक नहीं है ।
१०. अमीर लोग भी हममे से ही है वो किसी दूसरी दुनिया से नहीं आये बस उनमे और हममे फर्क सिर्फ इतना है की उन्होंने अपने जूनून को कभी छोड़ा नहीं और निरंतर उस पर लगे रहे उनको पूर्ण विश्वाश था की एक न एक दिन सफल जरूर होंगे ।
११. जब आप सफल होते है तो धन, मान, सम्मान और सुकून अपने आप मिलता जाता है ।
१२. हर इंसान अपने जीवन में सफल और धनवान हो सकता है बसर्ते वह खुद को यह विश्वास दे पाए की एक न एक दिन आप अवश्य ही सफल और धनवान हो जायेगे ये बात आपको माननी ही पड़ेगी तभी आप उस तक पहुंच सकते है ।
१३. जो लोग जितने सकारात्मक होते है उनके सफल होने की सम्भावना अधिक होती है और ये अपने जीवन को सफल बना कर ही दम देते है ।
१४. यदि आप खुद पर विश्वास करते है तो आप दुनिया को जीत सकते है और यही आपका आत्मविश्वास मजबूत बनाता है ।

Healthy Living Habbits, स्वस्थ जीवन कैसे जिए ?


स्वस्थ जीवन कैसे जिए ?
अनूप कुमार बाजपेई
योग चिकित्सक 
Mobile + 918882916065


यदि आप अपने को हमेशा जवान एवं स्वस्थ रखना चाहते है तो अपनी दिनचर्या में कुछ नियमो को जोड़ ले यकीन मानिए आप ताउम्र खुशहाल और स्वस्थ जीवन जियेंगे। प्रकति ने कुछ अपने नियम बनाये है यदि आप उन नियमों को अपने जीवन में परिणित कर लेते है तो आप हमेशा रोगमुक्त जीवन जी सकते है । मनुष्य अपनी दिनचर्या एवं खानपान नियंत्रण द्वारा स्वस्थ जीवन की कल्पना कर सकता है दिनचर्या में आप समय पर सोना, जागना, उठना, बैठना एवं प्रकति से जुड़े रहना शामिल है। योग पिछले कई दशकों से आधुनिक बिमारियों जैसे मानसिक तनाव, मोटापा, डायबिटीज, उच्य रक्तचाप, ह्रदय घात, गंभीर श्वशन रोग, दमा, अस्थमा एवं माइग्रेन आदि रोगों में चिकित्सीय उद्देश्य में अनुशंधान का प्रमुख विषय बना हुआ है । 

अनेक शोध अध्ध्यनों से स्पस्ट है की योग के द्वारा प्राचीनकाल से ही अनेक तरह की रोगों एवं गंभीर बिमारियों को ठीक करने में सहायक है, साथ ही इसके अभूतपूर्व लाभ एवं प्रभाव देखने में आते है। वर्तमान में जितने भी शोध कार्य हो रहे है उनमे योगासन एवं प्राणायाम के माधयम अनेक रोंगो का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

१. ताजा एवं शुद्ध खानपान -कहावत है जैसा खाये अन्न, बैसा होव मन । आयुर्वेद में मनुष्य के खानपान पर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया गया है कोशिश करे सदैव ताज़ा एवं शुद्ध भोजन ही करे अन्यथा न करे । क्योंकि जो भी हम खाते है उसका प्रभाव हमरे शरीर, इन्द्रीओं एवं मन पर पड़ता है और शरीर से वैसे  ही हार्मोन का रिसाव होता है जो की अमृत या विष भी हो सकता है । हो सके तो हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल, फल एवं चोकर युक्त आटे की रोटियां और घर का पका हुआ खाना खाये । 
डिब्बा बंद भोजन बहुत ही हानिकारक होता है साथ ही सफ़ेद चीजे जैसे चीनी, नमक, मैदा, चावल एवं आलू का सेवन कम से कम करे और दिन में २ से तीन लीटर जल आवश्य पिए । जब आप गुस्से या तनाव में हो उस समय भोजन न करे अन्यथा वो आपको विमार बना देगा, खुश होकर और आराम से धीरे धीरे भोजन करे और पानी का सेवन ३० मिनट बाद करे तब आप हमेशा स्वस्थ एवं खुशहाल रहेंगे ।

२. वजन को नियंत्रित रखे - आज समस्त विश्व में मोटापे के कारण लाखों लोग अपनी जान गवा रहे है मोटापे से अनेक बीमारियां होती है जैसे - शुगर, उच्य रक्तचाप, अनिद्रा, खर्राटे आना आदि । आपकी लम्बाई के अनुसार आपका वजन होना चाहिए जिसे BMI सूचकांक द्वारा मापा जाता है यदि आपका वजन अधिक है तो आपका BMI अधिक रहेगा, अतः आप अपने वजन को नियंत्रित करे और बिमारियों से बचे । वजन बढ़ने की मुख्य वजह अत्यधिक खानपान एवं अंनियंत्रित जीवनशैली है । जब भूख लगे तभी खाये और पेट को डस्टबिन न समझे, जो मन में सब न खाये शांत मन से अच्छा भोजन ही करे तभी आपका वजन नियंत्रित रहेगा ।

३. एक घंटा अपने लिए निकाले : ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक आलेख के अनुसार जो व्यक्ति प्रतिदिन व्यायाम या योग करते है उनकी उम्र अधिक होती है । आप लम्बी उम्र और रोगमुक्त जीवन चाहते है तो आपको नित्य अपने लिए एक घंटा देना ही होगा तभी आप स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी पाएंगे । आइये जानते है एक घंटा इतना महत्पूर्ण क्यों है, अनेक वैज्ञानिक अध्ध्यनों से ज्ञात होता है की जो व्यक्ति रोज एक घंटा कसरत, व्यायाम, जिम, साइकिलिंग, रनिंग और योग करते है वो आम व्यक्ति जो बिलकुल भी व्यायाम नहीं करते उनसे अधिक उम्र तक निरोगी होकर जीते है । अनेक योग अध्ध्यनों से स्पस्ट है की योग से मन, शरीर एवं इंद्रियां आपके अनुसार काम करती है आप अधिक कुशलता सोच पाते है । योग एक आध्यत्मिक प्रक्रिया एवं विज्ञान है, जिसके द्वारा शरीर, मन (इन्द्रियों) और आत्मा को एक साथ लाने का कार्य ही योग है ।

४. हमेशा सकारात्मक रहे : यदि आप स्वस्थ जीवन की कल्पना करते है तो आप हमेशा सकारात्मक रहने का प्रयास करे । थिंक पॉजिटिव बी ऑप्टिमिस्टिक यानि जब तक आप सकारात्मक रहेंगे आपकी सोच भी सकारात्मक रहेगी और आप औरों से अधिक सफल रहेंगे । अपने विचारों को हमेशा शुद्ध एवं सकारात्मक रखे इससे आपको अन्नत ऊर्जा मिलेगी साथ ही आप अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को आसानी से हल कर पाएंगे, जब आप सकारात्मक रहेंगे तो आपके अंदर बिषैले पदार्थों का रिसाव नहीं होगा और आप हमेशा स्वस्थ जीवन जियेंगे । 
मानव शरीर में खुद को ठीक करने की अद्भुद विराजमान है सेल्फ मैडिटेशन या सेल्फ हीलिंग बहुत ही कारगर पद्धति है यदि आप निरंतर अच्छा सोचते है तो आप एक दिन अवश्य ही अच्छे बन जायेंगे, अमेरिका में सेल्फ हीलिंग यानि खुद को ठीक करने का बहुत बड़ा अस्पताल है वहां पर हर व्यक्ति खुद को सही करने के लिए अपने मन में सदैव विश्वास करता है । यदि आप निरंतर सोचते रहेंगे की में बीमार हूँ तो आप निश्चित ही बीमार हो जायेंगे ठीक उसी प्रकार यदि आप खुद को समझाने में सफल रहे की अब में स्वस्थ हो रहा हूँ तो एक दिन आप अवश्य ठीक हो जायेंगे ।

५. बच्चे बनकर जिए : यदि आप स्वस्थ रहना चाहते है तो अपने अंदर की बच्चे को जगा कर रखें खूब हसे, ठहाके लगाए, बच्चों के साथ खेले और हो सके तो अपने अहम को त्याग दे और जिस तरह छोटा बच्चा रहता है वैसे रहने का प्रयास अवश्य करे यकीन मानिये आप हमेशा जवान और खुशहाल रहेंगे । अपने को हमेशा वर्तमान में रखने की कोशिश करे न ही भूतकाल में जाये और न ही भविष्य की कल्पनाओं में खोये रहे यदि आप वर्तमान में रहते है तो उस हर एक पल को खुलकर जिए और निश्चिन्त रहे, क्योंकि आपके हाथ में कुछ नहीं है आप न ही किसी को बना सकता है और न ही समझा सकते है दूसरों को समझाते समझाते आप न समझ हो जायेंगे ।

६. नशे से दूर रहे : स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशें से दूर रहना परम आवश्यक है यदि आप इस भयानक आग से दूर रहेंगे तो आप निश्चित ही स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की भागीदार होंगे अन्यथा आप भी लिवर, किडनी, और मानसिक रोगों से मुक्त नहीं रह पयोगे । शराब, धूम्रपान, जुआ, लालच ये सभी बहुत ही खतरनाक नशे है इनसे हमेशा दूर रहे तभी आप रोगमुक्त जीवन जी सकते है


Tuesday, December 10, 2019

योग एवं स्वास्थ: एक समीक्षात्मक अध्ययन (Effect of Yoga on Health: A Review Study)



योग पिछले कई दशकों से आधुनिक बिमारियों जैसे मानसिक तनाव, मोटापा, डायबिटीज, उच्य रक्तचाप, ह्रदय घात, गंभीर श्वशन रोग, दमा, अस्थमा एवं माइग्रेन आदि रोगों में चिकित्सीय उद्देश्य में अनुशंधान का प्रमुख विषय बना हुआ है । अनेक शोध अध्ध्यनों से स्पस्ट है की योग के द्वारा प्राचीनकाल से ही अनेक तरह की रोगों एवं गंभीर बिमारियों को ठीक करने में सहायक है, साथ ही इसके अभूतपूर्व लाभ एवं प्रभाव देखने में आते है। वर्तमान में जितने भी शोध कार्य हो रहे है उनमे योगासन एवं प्राणायाम के माधयम अनेक रोंगो का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है। योग द्वारा इन रोगों को बिना किसी औषधि से ठीक कर रहे है । योग, प्राणायाम, ध्यान आदि की निरंतर अभ्यास से अनेक रोगों से बचा जा सकता है। आजकल लोगों में आम धारणा यह है की योग के द्वारा सिर्फ बीमारियों को सही किया जाता है और जब आप रोगग्रस्त हो तो योग करे है जबकि योग इससे भी कही आगे है का विज्ञान है ।

योग एक आध्यत्मिक प्रक्रिया एवं विज्ञान है, जिसके द्वारा शरीर, मन (इन्द्रियों) और आत्मा को एक साथ लाने का कार्य ही योग है । इस प्रकार ‘योग शब्द का अर्थ हुआ- समाधि अर्थात् चित्त वृत्तियों का निरोध । महर्षि पतंजलि ने योगदर्शन में, जो परिभाषा दी है वो इस प्रकार है 'योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः', चित्त की वृत्तियों के निरोध का नाम योग है। इस वाक्य के दो अर्थ हो सकते हैं: चित्तवृत्तियों के निरोध की अवस्था का नाम योग है या इस अवस्था को लाने के उपाय को योग कहते हैं। 

योगसूत्र, योग दर्शन का मूल ग्रंथ है। यह छः दर्शनों में से एक शास्त्र है और योगशास्त्र का एक ग्रंथ है। योगसूत्रों की रचना ४०० ई॰ के पहले पतंजलि ने की। इसके लिए पहले से इस विषय में विद्यमान सामग्री का भी इसमें उपयोग किया।[1] योगसूत्र में चित्त को एकाग्र करके ईश्वर में लीन करने का विधान है। पतंजलि के अनुसार ‘चित्त की वृत्तियों को चंचल होने से रोकना (चित्तवृत्तिनिरोधः) ही योग है। अर्थात मन को इधर-उधर भटकने न देना, केवल एक ही वस्तु में स्थिर रखना ही योग है।
यह आत्मा और परमात्मा के योग या एकत्व के विषय में है और उसको प्राप्त करने के नियमों व उपायों के विषय में। यह अष्टांग योग भी कहलाता है । पतंजलि ने इसकी व्याख्या की है। ये आठ अंग हैं- यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि |
महर्षि पतंजलि ने योग को 'चित्त की वृत्तियों के निरोध' के रूप में परिभाषित किया है। योगसूत्र में उन्होंने पूर्ण कल्याण तथा शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि के लिए आठ अंगों वाले योग का एक मार्ग विस्तार से बताया है। अष्टांग, आठ अंगों वाले, योग को आठ अलग-अलग चरणों वाला मार्ग नहीं समझना चाहिए; यह आठ आयामों वाला मार्ग है जिसमें आठों आयामों का अभ्यास एक साथ किया जाता है। योग के ये आठ अंग हैं:
१. यम: पांच सामाजिक नैतिकता

(क) अहिंसा - शब्दों से, विचारों से और कर्मों से किसी को हानि नहीं पहुँचाना ।
(ख) सत्य - विचारों में सत्यता, परम-सत्य में स्थित रहना ।
(ग) अस्तेय - चोर-प्रवृति का न होना ।
(घ) ब्रह्मचर्य - दो अर्थ हैं:
* चेतना को ब्रह्म के ज्ञान में स्थिर करना ।
* सभी इन्द्रिय-जनित सुखों में संयम बरतना ।
(च) अपरिग्रह - आवश्यकता से अधिक संचय नहीं करना और दूसरों की वस्तुओं की इच्छा नहीं करना ।
२. नियम: पाँच व्यक्तिगत नैतिकता
(क) शौच - शरीर और मन की शुद्धि ।
(ख) संतोष - हमेशा संतुष्ट और प्रसन्न रहना ।
(ग) तप - स्वयं से अनुशासित रहना ।
(घ) स्वाध्याय - आत्मचिंतन करना और अच्छे साहित्य का लगातार अध्ययन करना ।
(च) ईश्वर-प्रणिधान - ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण, पूर्ण श्रद्धा ।

Yoga and lifestyle changes for Parkinson's Disease patient . योग और प्राणायाम से पार्किंसन रोग को ठीक कर सकते है

World Parkinson Day 2024 11 अप्रैल वर्ल्ड पार्किंसन डे यानि को विश्व पार्किंसन दिवस मनाया जाता है पार्किंसन रोग नर्वस सिस्...