ओ३म् (ॐ) : मानवता का सबसे बड़ा धन
November 4, 2010 By Sanjeev
Agniveer
प्रश्न: मानवता के शब्दकोष में सबसे मूल्यवान शब्द कौन सा है?
उत्तर:
ओ३म् (ॐ).
प्रश्न: अच्छा! हिन्दुओं का पवित्र नाम?
उत्तर:
इस नाम में
हिन्दू, मुस्लिम, या
इसाई जैसी कोई
बात नहीं है.
बल्कि ओ३म् तो
किसी ना किसी
रूप में सभी
मुख्य संस्कृतियों का प्रमुख भाग
है. यह तो
अच्छाई, शक्ति, ईश्वर
भक्ति और आदर
का प्रतीक है.
उदाहरण के लिए
अगर हिन्दू अपने
सब मन्त्रों और
भजनों में इसको
शामिल करते हैं
तो ईसाई और
यहूदी भी इसके
जैसे ही एक
शब्द “आमेन” का
प्रयोग धार्मिक सहमति
दिखाने के लिए
करते हैं. हमारे
मुस्लिम दोस्त इसको “आमीन”
कह कर याद
करते हैं. बौद्ध
इसे “ओं मणिपद्मे हूं”
कह कर प्रयोग
करते हैं. सिख
मत भी “इक
ओंकार” अर्थात “एक
ओ३म” के गुण
गाता है.
अंग्रेजी का
शब्द “omni”, जिसके अर्थ अनंत
और कभी ख़त्म
न होने वाले
तत्त्वों पर लगाए जाते
हैं (जैसे omnipresent, omnipotent), भी वास्तव
में इस ओ३म्
शब्द से ही
बना है. इतने
से यह सिद्ध
है कि ओ३म्
किसी मत, मजहब
या सम्प्रदाय से
न होकर पूरी
इंसानियत का है. ठीक
उसी तरह जैसे
कि हवा, पानी,
सूर्य, ईश्वर, वेद
आदि सब पूरी
इंसानियत के लिए हैं
न कि केवल
किसी एक सम्प्रदाय के
लिए.
प्रश्न: ओ३म् वेद में कहाँ मिलता है?
उत्तर:
यजुर्वेद [२/१३, ४०/१५,१७], ऋग्वेद
[१/३/७]
आदि स्थानों पर.
इसके अलावा गीता
और उपनिषदों में
ओ३म् का बहुत
गुणगान हुआ है.
मांडूक्य उपनिषद तो इसकी
महिमा को ही
समर्पित है.
प्रश्न: ओ३म् का अर्थ क्या है?
उत्तर:
वैदिक साहित्य इस
बात पर एकमत
है कि ओ३म्
ईश्वर का मुख्य
नाम है. योग
दर्शन [१/२७,२८] में यह
स्पष्ट है. यह
ओ३म् शब्द तीन
अक्षरों से मिलकर बना
है- अ, उ,
म. प्रत्येक अक्षर
ईश्वर के अलग
अलग नामों को
अपने में समेटे
हुए है. जैसे
“अ” से व्यापक,
सर्वदेशीय, और उपासना करने
योग्य है. “उ”
से बुद्धिमान, सूक्ष्म, सब
अच्छाइयों का मूल, और
नियम करने वाला
है. “म” से
अनंत, अमर, ज्ञानवान, और
पालन करने वाला
है. ये तो
बहुत थोड़े से
उदाहरण हैं जो
ओ३म् के प्रत्येक अक्षर
से समझे जा
सकते हैं. वास्तव
में अनंत ईश्वर
के अनगिनत नाम
केवल इस ओ३म्
शब्द में ही
आ सकते हैं,
और किसी में
नहीं.
प्रश्न: भला कभी अक्षर भी कोई अर्थ दे सकते हैं? इस तरह हर एक अक्षर के मनमाने अर्थ करना बुद्धिमानों का काम नहीं.
उत्तर:
जो आप “शब्द-अर्थ” सम्बन्ध को
विचारते तो ऐसा कभी
नहीं कहते. वास्तव
में हरेक ध्वनि
हमारे मन में
कुछ भाव उत्पन्न करती
है. सृष्टि की
शुरुआत में जब
ईश्वर ने ऋषियों
के हृदयों में
वेद प्रकाशित किये
तो हरेक शब्द
से सम्बंधित उनके
निश्चित अर्थ ऋषियों ने
ध्यान अवस्था में
प्राप्त किये. ऋषियों के
अनुसार ओ३म् शब्द
के तीन अक्षरों से
भिन्न भिन्न अर्थ
निकलते हैं, जिनमें
से कुछ ऊपर
दिए गए हैं.
एक आवश्यक निवेदन:
ऊपर
दिए गए शब्द-अर्थ सम्बन्ध का
ज्ञान ही वास्तव
में वेद मन्त्रों के
अर्थ में सहायक
होता है और
इस ज्ञान के
लिए मनुष्य को
योगी अर्थात ईश्वर
को जानने और
अनुभव करने वाला
होना चाहिए. परन्तु
दुर्भाग्य से वेद पर
अधिकतर उन लोगों
ने कलम चलाई
है जो योग
तो दूर, यम
नियमों की परिभाषा भी
नहीं जानते थे.
सब पश्चिमी वेद
भाष्यकार इसी श्रेणी में
आते हैं. तो
अब प्रश्न यह
है कि जब
तक साक्षात ईश्वर
का प्रत्यक्ष ना
हो तब तक
वेद कैसे समझें?
तो इसका उत्तर
है कि ऋषियों
के लेख और
अपनी बुद्धि से
सत्य असत्य का
निर्णय करना ही
सब बुद्धिमानों को
अत्यंत उचित है.
ऋषियों के ग्रन्थ
जैसे उपनिषद्, दर्शन,
ब्राह्मण ग्रन्थ, निरुक्त, निघंटु,
सत्यार्थ प्रकाश, भाष्य भूमिका,
इत्यादि की सहायता से
वेद मन्त्रों पर
विचार करके अपने
सिद्धांत बनाने चाहियें. और
इसमें यह भी
है कि पढने
के साथ साथ
यम नियमों का
कड़ाई से पालन
बहुत जरूरी है.
वास्तव में वेदों
का सच्चा स्वरुप
तो समाधि अवस्था
में ही स्पष्ट
होता है, जो
कि यम नियमों
के अभ्यास से
आती है.
व्याकरण मात्र
पढने से वेदों
के अर्थ कोई
भी नहीं कर
सकता. वेद समझने
के लिए आत्मा
की शुद्धता सबसे
आवश्यक है. उदाहरण
के लिए संस्कृत में
“गो” शब्द का
वास्तविक अर्थ है “गतिमान”.
इससे इस शब्द
के बहुत से
अर्थ जैसे पृथ्वी,
नक्षत्र आदि दीखने में
आते हैं. परन्तु
मूर्ख और हठी
लोग हर स्थान
पर इसका अर्थ
गाय ही करते
हैं और मंत्र
के वास्तविक अर्थ
से दूर हो
जाते हैं. वास्तव
में किसी शब्द
के वास्तविक अर्थ
के लिए उसके
मूल को जानना
जरूरी है, और
मूल विना समाधि
के जाना नहीं
जा सकता. परन्तु
इसका यह अर्थ
नहीं कि हम
वेद का अभ्यास
ही न करें.
किन्तु अपने सर्व
सामर्थ्य से कर्मों में
शुद्धता से आत्मा में
शुद्धता धारण करके वेद
का अभ्यास करना
सबको कर्त्तव्य है.
प्रश्न: ओ३म् के प्रत्येक अक्षर से अलग अलग अर्थ की कल्पना हमको ठीक नहीं जान पड़ती. किसी उदाहरण से इसको और स्पष्ट कीजिये.
उत्तर:
यह शब्द अर्थ
सम्बन्ध योगाभ्यास से स्पष्ट होता
जाता है. परन्तु
कुछ उदाहरण तो
प्रत्यक्ष ही हैं. जैसे
“म” से ईश्वर
के पालन आदि
गुण प्रकाशित होते
हैं. पालन आदि
गुण मुख्य रूप
से माता से
ही पहचाने जाते
हैं. अब विचारना चाहिए
कि सब संस्कृतियों में
माता के लिए
क्या शब्द प्रयोग
होते हैं. संस्कृत में
माता, हिंदी में
माँ, उर्दू में
अम्मी, अंग्रेजी में मदर, मम्मी,
मॉम आदि, फ़ारसी
में मादर, चीनी
भाषा में माकुन
इत्यादि. सो इतने से
ही स्पष्ट हो
जाता है कि
पालन करने वाले
मातृत्व गुण से “म”
का और सभी
संस्कृतियों से वेद का
कितना अधिक सम्बन्ध है.
एक छोटा बच्चा
भी सबसे पहले
इस “म” को
ही सीखता है
और इसी से
अपने भाव व्यक्त
करता है. इसी
से पता चलता
है कि ईश्वर
की सृष्टि और
उसकी विद्या वेद
में कितना गहरा
सम्बन्ध है.
प्रश्न: अच्छा! माना कि ओ३म् का अर्थ बहुत अच्छा है, किन्तु इसका उच्चारण क्यों करना?
उत्तर:
इसके कई शारीरिक, मानसिक,
और आत्मिक लाभ
हैं. यहाँ तक
कि यदि आपको
अर्थ भी मालूम
नहीं तो भी
इसके उच्चारण से
शारीरिक लाभ तो होगा
ही. यह सोचना
कि ओ३म् किसी
एक धर्म कि
निशानी है, ठीक
बात नहीं. अपितु
यह तो तब
से चला आता
है जब कोई
अलग धर्म ही
नहीं बना था!
ओ३म् को झुठलाना और
इसका प्रयोग न
करना तो ऐसा
ही है जैसे
कोई यह कहकर
हवा, पानी, खाना
आदि लेना छोड़
दे कि ये
तो उसके मजहब
के आने से
पहले भी होते
थे! सो यह
बात ठीक नहीं.
ओ३म् के अन्दर
ऐसी कोई बात
नहीं है कि
किसी के भगवान्/अल्लाह का अनादर
हो जाये. इससे
इसके उच्चारण करने
में कोई दिक्कत
नहीं.
ओ३म्
इस ब्रह्माण्ड में
उसी तरह भर
रहा है कि
जैसे आकाश. ओ३म्
का उच्चारण करने
से जो आनंद
और शान्ति अनुभव
होती है, वैसी
शान्ति किसी और
शब्द के उच्चारण से
नहीं आती. यही
कारण है कि
सब जगह बहुत
लोकप्रिय होने वाली आसन
प्राणायाम की कक्षाओं में
ओ३म के उच्चारण का
बहुत महत्त्व है.
बहुत मानसिक तनाव
और अवसाद से
ग्रसित लोगों पर
कुछ ही दिनों
में इसका जादू
सा प्रभाव होता
है. यही कारण
है कि आजकल
डॉक्टर आदि भी
अपने मरीजों को
आसन प्राणायाम की
शिक्षा देते हैं.
प्रश्न: ओ३म् के उच्चारण के शारीरिक लाभ क्या हैं?
उत्तर: कुछ लाभ
नीचे दिए जाते
हैं
१. अनेक बार
ओ३म् का उच्चारण करने
से पूरा शरीर
तनावरहित हो जाता है.
२. अगर आपको
घबराहट या अधीरता
होती है तो
ओ३म् के उच्चारण से
उत्तम कुछ भी
नहीं!
३. यह शरीर
के विषैले तत्त्वों को
दूर करता है,
अर्थात तनाव के
कारण पैदा होने
वाले द्रव्यों पर
नियंत्रण करता है.
४. यह हृदय
और खून के
प्रवाह को संतुलित रखता
है.
५. इससे पाचन
शक्ति तेज होती
है.
६. इससे शरीर
में फिर से
युवावस्था वाली स्फूर्ति का
संचार होता है.
७. थकान से
बचाने के लिए
इससे उत्तम उपाय
कुछ और नहीं.
८. नींद न
आने की समस्या
इससे कुछ ही
समय में दूर
हो जाती है.
रात को सोते
समय नींद आने
तक मन में
इसको करने से
निश्चित नींद आएगी.
९ कुछ विशेष
प्राणायाम के साथ इसे
करने से फेफड़ों में
मजबूती आती है.
इत्यादि इत्यादि!
प्रश्न: ओ३म् के उच्चारण से मानसिक लाभ क्या हैं?
उत्तर: ओ३म् के
उच्चारण का अभ्यास जीवन
बदल डालता है
१. जीवन जीने
की शक्ति और
दुनिया की चुनौतियों का
सामना करने का
अपूर्व साहस मिलता
है.
२. इसे करने
वाले निराशा और
गुस्से को जानते
ही नहीं!
३. प्रकृति के
साथ बेहतर तालमेल
और नियंत्रण होता
है. परिस्थितियों को
पहले ही भांपने
की शक्ति उत्पन्न होती
है.
४. आपके उत्तम
व्यवहार से दूसरों के
साथ सम्बन्ध उत्तम
होते हैं. शत्रु
भी मित्र हो
जाते हैं.
५. जीवन जीने
का उद्देश्य पता
चलता है जो
कि अधिकाँश लोगों
से ओझल रहता
है.
६. इसे करने
वाला व्यक्ति जोश
के साथ जीवन
बिताता है और
मृत्यु को भी
ईश्वर की व्यवस्था समझ
कर हँस कर
स्वीकार करता है.
७. जीवन में
फिर किसी बात
का डर ही
नहीं रहता.
८. आत्महत्या जैसे
कायरता के विचार
आस पास भी
नहीं फटकते. बल्कि
जो आत्महत्या करना
चाहते हैं, वे
एक बार ओ३म्
के उच्चारण का
अभ्यास ४ दिन
तक कर लें.
उसके बाद खुद
निर्णय कर लें
कि जीवन जीने
के लिए है
कि छोड़ने के
लिए!
प्रश्न: ओ३म् के उच्चारण के आध्यात्मिक (रूहानी) लाभ क्या हैं?
उत्तर: ओ३म् के
स्वरुप में ध्यान
लगाना सबसे बड़ा
काम है. इससे
अधिक लाभ करने
वाला काम तो
संसार में दूसरा
है ही नहीं!
१. इसे करने
से ईश्वर/अल्लाह
से सम्बन्ध जुड़ता
है और लम्बे
समय तक अभ्यास
करने से ईश्वर/अल्लाह को अनुभव
(महसूस) करने की
ताकत पैदा होती
है.
२. इससे जीवन
के उद्देश्य स्पष्ट
होते हैं और
यह पता चलता
है कि कैसे
ईश्वर सदा हमारे
साथ बैठा हमें
प्रेरित कर रहा है.
३. इस दुनिया
की अंधी दौड़
में खो चुके
खुद को फिर
से पहचान मिलती
है. इसे जानने
के बाद आदमी
दुनिया में दौड़ने
के लिए नहीं
दौड़ता किन्तु अपने
लक्ष्य के पाने
के लिए दौड़ता
है.
४. इसके अभ्यास
से दुनिया का
कोई डर आसपास
भी नहीं फटक
सकता. मृत्यु का
डर भी ऐसे
व्यक्ति से डरता है
क्योंकि काल का भी
काल जो ईश्वर
है, वो सब
कालों में मेरी
रक्षा मेरे कर्मानुसार कर
रहा है, ऐसा
सोच कर व्यक्ति डर
से सदा के
लिए दूर हो
जाता है. जैसे
महायोगी श्रीकृष्ण महाभारत के युद्ध के
वातावरण में भी नियमपूर्वक ईश्वर
का ध्यान किया
करते थे. यह
बल व निडरता
ईश्वर से उनकी
निकटता का ही
प्रमाण है.
५. इसके अभ्यास
से वह कर्म
फल व्यवस्था स्पष्ट
हो जाती है
कि जिसको ईश्वर
ने हमारे भले
के लिए ही
धारण कर रखा
है. जब पवित्र
ओ३म् के उच्चारण से
हृदय निर्मल होता
है तब यह
पता चलता है
कि हमें मिलने
वाला सुख अगर
हमारे लिए भोजन
के समान सुखदायी है
तो दुःख कड़वा
होते हुए भी
औषधि के समान
सुखदायी है जो आत्मा
के रोगों को
नष्ट कर दोबारा
इसे स्वस्थ कर
देता है. इस
तरह ईश्वर के
दंड में भी
उसकी दया का
जब बोध जब
होता है तो
उस परम दयालु
जगत माता को
देखने और पाने
की इच्छा प्रबल
हो जाती है
और फिर आदमी
उसे पाए बिना
चैन से नहीं
बैठ सकता. इस
तरह व्यक्ति मुक्ति
के रास्तों पर
पहला कदम धरता
है!
प्रश्न: ऊपर
दिए लाभ पाने के लिए हमें करना चाहिए?
उत्तर: यम नियमों का अभ्यास इसका सबसे बड़ा साधन है. यम व नियम
संक्षेप से नीचे दिए जाते हैं
यम
१. अहिंसा (किसी सज्जन और बेगुनाह को मन, वचन या कर्म से दुःख न देना)
२. सत्य (जो मन में सोचा हो वही वाणी से बोलना और वही अपने कर्म में करना)
३. अस्तेय (किसी की कोई चीज विना पूछे न लेना)
४. ब्रह्मचर्य (अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना विशेषकर अपनी यौन इच्छाओं पर पूर्ण
नियंत्रण)
५. अपरिग्रह (सांसारिक वस्तु भोग व धन आदि में लिप्त न होना)
नियम
१. शौच (मन, वाणी व शरीर की शुद्धता)
२. संतोष (पूरे प्रयास करते हुए सदा प्रसन्न रहना, विपरीत परिस्थितियों से दुखी न
होना)
३. तप (सुख, दुःख, हानि, लाभ, सर्दी, गर्मी, भूख, प्यास, डर आदि की वजह से कभी भी
धर्म को न छोड़ना)
४. स्वाध्याय (अच्छे ज्ञान, विज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रयास करना)
५. ईश्वर प्रणिधान (अपने सब काम ऐसे करना जैसे कि ईश्वर सदा देख रहा है और फिर काम
करके उसके फल की चिंता ईश्वर पर ही छोड़ देना)
प्रश्न: क्या
यम नियम के पालन करने के अलावा सुबह शाम ध्यान करना चाहिए और उसकी क्या विधि है?
उत्तर: जरूर. यम नियम तो आत्मा रुपी बर्तन की सफाई के लिए है
ताकि उसमें ईश्वर अपने प्रेम का भोजन दे सके. वह भोजन सुबह शाम एकाग्र मन के साथ
ईश्वर से माँगना चाहिए. ओ३म् का उच्चारण इसी भोजन मांगने की प्रक्रिया है. अब क्या
करना चाहिए वह नीचे लिखते हैं
१. किसी जगह जहाँ शुद्ध हवा हो, वहां अच्छी जगह पर कमर सीधी कर के बैठ जाएँ. आँख
बंद करके थोड़ी देर गहरे सांस धीरे धीरे लीजिये और छोड़िये जिससे शरीर में कोई तनाव
न रहे.
२. दिन में ४ बार ओ३म् का उच्चारण बहुत उपयोगी है. पहला सुबह सोकर उठते ही, दूसरा
शौच व स्नान के बाद, तीसरा सूर्यास्त के समय शाम को और चौथा रात सोने से एकदम
पहले. इसके अलावा जब कभी खाली बैठे किसी की प्रतीक्षा या यात्रा कर रहे हों तो भी
इसे कर सकते हैं.
३. धीरे धीरे उच्चारण की लम्बाई बढ़ा सकते हैं, पर उतनी ही जितनी अपने सामर्थ्य में
हो.
४. कम से कम एक समय में ५ बार जरूर उच्चारण करें. मुंह से बोलने के बजाय मन में भी
उच्चारण कर सकते हैं.
५. अपने हर बार के उच्चारण में ईश्वर को पाने की इच्छा और उसके लिए प्रयास करने का
वादा मन ही मन ईश्वर से करना चाहिए.
६. हर बार उठने से पहले यह प्रतिज्ञा करनी कि अगली बार बैठूँगा तो इस बार से
श्रेष्ठ चरित्र का व्यक्ति होकर बैठूँगा. अर्थात हर बार उठने के बाद अपने जीवन का
हर काम अपनी इस प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए करना. कभी ईश्वर को दी हुई प्रतिज्ञा
नहीं तोड़ना.
जरूरी बात: ईश्वर ही सबका पालक, माता और पिता है. इसलिए कोई
आदमी ईश्वर का ध्यान करते हुए किसी गुरु, पीर, बाबा आदि का ध्यान न करे. क्योंकि
सब बाबा, गुरु, पीर आदि अपने भक्तों का ही उद्धार करते हुए दीखते हैं औरों का
नहीं, और इसी से वे सब पक्षपाती सिद्ध होते हैं. किन्तु ईश्वर सबका पालक होने से
पक्षपात आदि दोषों से दूर है और इसलिए केवल वही ध्यान करने और भजने योग्य है, और
कोई नहीं.
प्रश्न: मानवता के शब्दकोष में सबसे मूल्यवान शब्द कौन सा है?
१. अनेक बार ओ३म् का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनावरहित हो जाता है.
२. अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ओ३म् के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं!
३. यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है.
४. यह हृदय और खून के प्रवाह को संतुलित रखता है.
५. इससे पाचन शक्ति तेज होती है.
६. इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है.
७. थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं.
८. नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है. रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी.
९ कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मजबूती आती है.
इत्यादि इत्यादि!
१. जीवन जीने की शक्ति और दुनिया की चुनौतियों का सामना करने का अपूर्व साहस मिलता है.
२. इसे करने वाले निराशा और गुस्से को जानते ही नहीं!
३. प्रकृति के साथ बेहतर तालमेल और नियंत्रण होता है. परिस्थितियों को पहले ही भांपने की शक्ति उत्पन्न होती है.
४. आपके उत्तम व्यवहार से दूसरों के साथ सम्बन्ध उत्तम होते हैं. शत्रु भी मित्र हो जाते हैं.
५. जीवन जीने का उद्देश्य पता चलता है जो कि अधिकाँश लोगों से ओझल रहता है.
६. इसे करने वाला व्यक्ति जोश के साथ जीवन बिताता है और मृत्यु को भी ईश्वर की व्यवस्था समझ कर हँस कर स्वीकार करता है.
७. जीवन में फिर किसी बात का डर ही नहीं रहता.
८. आत्महत्या जैसे कायरता के विचार आस पास भी नहीं फटकते. बल्कि जो आत्महत्या करना चाहते हैं, वे एक बार ओ३म् के उच्चारण का अभ्यास ४ दिन तक कर लें. उसके बाद खुद निर्णय कर लें कि जीवन जीने के लिए है कि छोड़ने के लिए!
१. इसे करने से ईश्वर/अल्लाह से सम्बन्ध जुड़ता है और लम्बे समय तक अभ्यास करने से ईश्वर/अल्लाह को अनुभव (महसूस) करने की ताकत पैदा होती है.
२. इससे जीवन के उद्देश्य स्पष्ट होते हैं और यह पता चलता है कि कैसे ईश्वर सदा हमारे साथ बैठा हमें प्रेरित कर रहा है.
३. इस दुनिया की अंधी दौड़ में खो चुके खुद को फिर से पहचान मिलती है. इसे जानने के बाद आदमी दुनिया में दौड़ने के लिए नहीं दौड़ता किन्तु अपने लक्ष्य के पाने के लिए दौड़ता है.
४. इसके अभ्यास से दुनिया का कोई डर आसपास भी नहीं फटक सकता. मृत्यु का डर भी ऐसे व्यक्ति से डरता है क्योंकि काल का भी काल जो ईश्वर है, वो सब कालों में मेरी रक्षा मेरे कर्मानुसार कर रहा है, ऐसा सोच कर व्यक्ति डर से सदा के लिए दूर हो जाता है. जैसे महायोगी श्रीकृष्ण महाभारत के युद्ध के वातावरण में भी नियमपूर्वक ईश्वर का ध्यान किया करते थे. यह बल व निडरता ईश्वर से उनकी निकटता का ही प्रमाण है.
५. इसके अभ्यास से वह कर्म फल व्यवस्था स्पष्ट हो जाती है कि जिसको ईश्वर ने हमारे भले के लिए ही धारण कर रखा है. जब पवित्र ओ३म् के उच्चारण से हृदय निर्मल होता है तब यह पता चलता है कि हमें मिलने वाला सुख अगर हमारे लिए भोजन के समान सुखदायी है तो दुःख कड़वा होते हुए भी औषधि के समान सुखदायी है जो आत्मा के रोगों को नष्ट कर दोबारा इसे स्वस्थ कर देता है. इस तरह ईश्वर के दंड में भी उसकी दया का जब बोध जब होता है तो उस परम दयालु जगत माता को देखने और पाने की इच्छा प्रबल हो जाती है और फिर आदमी उसे पाए बिना चैन से नहीं बैठ सकता. इस तरह व्यक्ति मुक्ति के रास्तों पर पहला कदम धरता है!
यम
१. अहिंसा (किसी सज्जन और बेगुनाह को मन, वचन या कर्म से दुःख न देना)
२. सत्य (जो मन में सोचा हो वही वाणी से बोलना और वही अपने कर्म में करना)
३. अस्तेय (किसी की कोई चीज विना पूछे न लेना)
४. ब्रह्मचर्य (अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना विशेषकर अपनी यौन इच्छाओं पर पूर्ण नियंत्रण)
५. अपरिग्रह (सांसारिक वस्तु भोग व धन आदि में लिप्त न होना)
१. शौच (मन, वाणी व शरीर की शुद्धता)
२. संतोष (पूरे प्रयास करते हुए सदा प्रसन्न रहना, विपरीत परिस्थितियों से दुखी न होना)
३. तप (सुख, दुःख, हानि, लाभ, सर्दी, गर्मी, भूख, प्यास, डर आदि की वजह से कभी भी धर्म को न छोड़ना)
४. स्वाध्याय (अच्छे ज्ञान, विज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रयास करना)
५. ईश्वर प्रणिधान (अपने सब काम ऐसे करना जैसे कि ईश्वर सदा देख रहा है और फिर काम करके उसके फल की चिंता ईश्वर पर ही छोड़ देना)
१. किसी जगह जहाँ शुद्ध हवा हो, वहां अच्छी जगह पर कमर सीधी कर के बैठ जाएँ. आँख बंद करके थोड़ी देर गहरे सांस धीरे धीरे लीजिये और छोड़िये जिससे शरीर में कोई तनाव न रहे.
२. दिन में ४ बार ओ३म् का उच्चारण बहुत उपयोगी है. पहला सुबह सोकर उठते ही, दूसरा शौच व स्नान के बाद, तीसरा सूर्यास्त के समय शाम को और चौथा रात सोने से एकदम पहले. इसके अलावा जब कभी खाली बैठे किसी की प्रतीक्षा या यात्रा कर रहे हों तो भी इसे कर सकते हैं.
३. धीरे धीरे उच्चारण की लम्बाई बढ़ा सकते हैं, पर उतनी ही जितनी अपने सामर्थ्य में हो.
४. कम से कम एक समय में ५ बार जरूर उच्चारण करें. मुंह से बोलने के बजाय मन में भी उच्चारण कर सकते हैं.
५. अपने हर बार के उच्चारण में ईश्वर को पाने की इच्छा और उसके लिए प्रयास करने का वादा मन ही मन ईश्वर से करना चाहिए.
६. हर बार उठने से पहले यह प्रतिज्ञा करनी कि अगली बार बैठूँगा तो इस बार से श्रेष्ठ चरित्र का व्यक्ति होकर बैठूँगा. अर्थात हर बार उठने के बाद अपने जीवन का हर काम अपनी इस प्रतिज्ञा को पूरा करते हुए करना. कभी ईश्वर को दी हुई प्रतिज्ञा नहीं तोड़ना.
This article is also available in English athttp://agniveer.com/2513/om-hinduism/
This article is also available in English athttp://agniveer.com/2513/om-hinduism/