Wednesday, February 8, 2023

पैसे कैसे कमाए, अमीर बने, सफलता कैसे पाए How to become rich..how to earn money

 

पैसे कैसे कमाए

अमीर बने, सफलता कैसे पाए


दोस्तों दुनिया में कौन ऐसा इंसान होगा जो अमीर, पैसेवाला बनना चाहे सभी की यही चाहत होती है की उसके पास दुनिया की सम्पूर्ण दौलत हो और वह अम्बानी, जेफ़ बेजोस, बिल गेट्स, मित्तल जैसा धनवान हो परन्तु अमीर बनना इतना भी सरल नहीं है की अमीर बनने के लिए आपको निरंतर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है और ये लगन आपको कुछ साल में दिखाई देने लगती है दुनिया में जितने भी अमीर या धनवान लोग है उन्होने अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाया और उस पर निरंतर बिना रोके काम किया जब तक आप लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे तब तक आपको पता ही नहीं चलेगा की आपको करना क्या है

. अमीर बनने के लिए सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारण करे और उसको पूरा करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दे

. लक्ष्य निर्धारण के बाद आप निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे हो सकता है आपको लक्ष्य तक पहुंचने में अनेक कठिनाईयां आये आपको धैर्य रखना है

. धैर्य रखते हुए अपने लक्ष्य की तरफ अपने कदम बढ़ाते चले रोकना नहीं है चाहे कितनी भी बाधाएं आये

. आप कई बार असफल भी होंगे परन्तु इसका मतलब ये नहीं की, आप कभी सफल नहीं होंगे आप निरंतर परिश्रम करते रहे क्योंकि लोहा जितना तपता है उतना मजबूत होता है

. जितने भी महान और सफल लोग है उन्होंने अपने जीवन में अनेक बार असफलता देखी है परन्तु उनका हौसला कभी अपने लक्ष्य से डिगा नहीं और अधिक ऊर्जा से उस काम में लग गए थे

. अमीर बनने के लिए आपको कुछ नया और एकदम अलग आईडिया खोजना पड़ेगा जो आपको बहुत अमीर बना देगा

. फ्लिपकार्ट कंपनी को ही ले जब इसकी शुरुआत एक गोदाम से हुई और लोगो ने बोला की ऑनलाइन सामान कौन खरीदेगा परन्तु लोग गलत साबित हुए और कंपनी ने लोगो को मालामाल कर दिया.

. रतन टाटा ने भी लखटकिया कार बनाने में अपना सब बहुत पैसा खर्च किया परन्तु कार इतनी सफल नहीं हुयी इससे पता चला की जरूरी नहीं की आप हर जगह सफल हो लेकिन इरादा बहुत मजबूत होना चाहिए

. विलियम फोर्ड ने जब दुनिया की पहेली कार बनायीं जब लोगों ने देखा तू बोले ये कैसे चलेगी ये तो चल ही नहीं पायेगी, जब कार चलने लगी तो बोलने लगे की अब ये रुकेगी ही नहीं तो आप निश्चिंत होकर अपने लक्ष्य में लग जाये और लोग क्या बोलेगे सोचे और अपने लक्ष्य की तरफ निरंतर बढ़ते रहे आप एक दिन अवश्य सफल होंगे और दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन जायेगे इसमें कोई शक नहीं है

१०. अमीर लोग भी हममे से ही है वो किसी दूसरी दुनिया से नहीं आये बस उनमे और हममे फर्क सिर्फ इतना है की उन्होंने अपने जूनून को कभी छोड़ा नहीं और निरंतर उस पर लगे रहे उनको पूर्ण विश्वाश था की एक एक दिन सफल जरूर होंगे

११. जब आप सफल होते है तो धन, मान, सम्मान और सुकून अपने आप मिलता जाता है

१२. हर इंसान अपने जीवन में सफल और धनवान हो सकता है बसर्ते वह खुद को यह विश्वास दे पाए की एक एक दिन आप अवश्य ही सफल और धनवान हो जायेगे ये बात आपको माननी ही पड़ेगी तभी आप उस तक पहुंच सकते है

१३. जो लोग जितने सकारात्मक होते है उनके सफल होने की सम्भावना अधिक होती है और ये अपने जीवन को सफल बना कर ही दम देते है

१४. यदि आप खुद पर विश्वास करते है तो आप दुनिया को जीत सकते है और यही आपका आत्मविश्वास मजबूत बनाता है

Hanuman Chalisa Path Hindi

दोहा

श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

चौपाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥

राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥२॥

महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥

कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुँचित केसा॥४॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे
काँधे मूँज जनेऊ साजे॥५॥

शंकर सुवन केसरी नंदन
तेज प्रताप महा जगवंदन॥६॥

विद्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर॥७॥

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया
राम लखन सीता मनबसिया॥८॥

सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा
विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥

भीम रूप धरि असुर सँहारे
रामचंद्र के काज सवाँरे॥१०॥

लाय सजीवन लखन जियाए
श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥११॥

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई
तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई॥१२॥

सहस बदन तुम्हरो जस गावै
अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा
नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥

जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते
कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा
राम मिलाय राज पद दीन्हा॥१६॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना
लंकेश्वर भये सब जग जाना॥१७॥

जुग सहस्त्र जोजन पर भानू
लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥१८॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही
जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥१९॥

दुर्गम काज जगत के जेते
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥

राम दुआरे तुम रखवारे
होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥

सब सुख लहैं तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहु को डरना॥२२॥

आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हाँक तै कापै॥२३॥

भूत पिशाच निकट नहि आवै
महावीर जब नाम सुनावै॥२४॥

नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥

संकट तै हनुमान छुडावै
मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥

सब पर राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा॥२७॥

और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै॥२८॥

चारों जुग परताप तुम्हारा
है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥

साधु संत के तुम रखवारे
असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता
अस बर दीन जानकी माता॥३१॥

राम रसायन तुम्हरे पासा
सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥

तुम्हरे भजन राम को पावै
जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥

अंतकाल रघुवरपुर जाई
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥३४॥

और देवता चित्त ना धरई
हनुमत सेई सर्व सुख करई॥३५॥

संकट कटै मिटै सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥

जै जै जै हनुमान गुसाईँ
कृपा करहु गुरु देव की नाई॥३७॥

जो सत बार पाठ कर कोई
छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा
होय सिद्ध साखी गौरीसा॥३९॥

तुलसीदास सदा हरि चेरा
कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥४०॥

दोहा

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥ 

Friday, February 3, 2023

Sciatica Pain Exercises साइटिका पेन की एक्सरसाइज


 साइटिका के लक्षण

  • कमर के निचले हिस्से में दर्द
  • कूल्हे में दर्द
  • ऐसा दर्द जो खड़े होने में बाधा डाले
  • मूत्राशय (bladder) और आंतों (bowel) को नियंत्रित करने में असक्षम होना
  • पैरों का सुन्न होना या उसमें कमज़ोरी महसूस होना

0:24 / 1:56 पाचन तंत्र को मजबूत करने, खर्राटे की समस्या को दूर करे उज्जाई प्रणायाम


 

सुंदर चहेरे के लिए योग अभ्यास।‌ Exercises for Beautiful and Glowing Face

सुंदर चहेरे के लिए योग अभ्यास।‌ Exercises for Beautiful and Glowing Face 


Sciatica pain Relief Exercises


 

Yoga Se hi Hoga , Karo yog Rahoge nirog