Monday, December 8, 2014

Aaj ka Vichar

“Think big, think fast, think ahead. Ideas are no one’s monopoly. ”
Dheerubhai Ambani
“बड़ा सोचें, जल्दी सोचें, आगे की सोचें। विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।”
धीरूभाई अंबानी

Saturday, December 6, 2014

Free Medical Journals and full text articles


Advanced Biomedical Research (http://www.advbiores.net)
African Journal of Business Ethics (http://www.ajobe.org)
African Journal of Paediatric Surgery (http://www.afrjpaedsurg.org)
Ancient Science of Life (http://www.ancientscienceoflife.org)
Anesthesia: Essays and Researches (http://www.aeronline.org)
Annals of African Medicine (http://www.annalsafrmed.org)
Annals of Cardiac Anaesthesia (http://www.annals.in)
Annals of Indian Academy of Neurology (http://www.annalsofian.org)
Annals of Maxillofacial Surgery (http://www.amsjournal.com)
Annals of Medical and Health Sciences Research (http://www.amhsr.org)
Annals of Nigerian Medicine (http://www.anmjournal.com)
Annals of Pediatric Cardiology (http://www.annalspc.com)
Annals of Thoracic Medicine (http://www.thoracicmedicine.org)
Annals of Tropical Medicine and Public Health (http://www.atmph.org)
APOS Trends in Orthodontics (http://www.apospublications.com)
Archives of International Surgery (http://www.archintsurg.org)
Archives of Medicine and Health Sciences (http://www.amhsjournal.org)
Archives of Pharmacy Practice (http://www.archivepp.com)
Asian Journal of Neurosurgery (http://www.asianjns.org)
Asian Journal of Pharmaceutics (http://www.asiapharmaceutics.info)
Asian Journal of Transfusion Science (http://www.ajts.org)
ASL - Musculoskeletal Diseases (http://msd.ancientscienceoflife.org)
Avicenna Journal of Medicine (http://www.avicennajmed.com)
AYU (An international quarterly journal of research in Ayurveda) (http://www.ayujournal.org)
Biomedical Journal (http://www.biomedj.org)
Burns and Trauma (http://www.burnstrauma.com)
Chronicles of Young Scientists (http://www.cysonline.org)
Clinical and Experimental Hepatology (http://www.clinexphepatol.org)
Clinical Cancer Investigation Journal (http://www.ccij-online.org)
Conservation and Society (http://www.conservationandsociety.org)
Contemporary Clinical Dentistry (http://www.contempclindent.org)
CytoJournal (http://www.cytojournal.com)
Dental Hypotheses (http://www.dentalhypotheses.com)
Egyptian Retina Journal (http://www.egyptretinaj.com)
Emerging Scientist (http://www.emergingscientist.com)
European Journal of Dentistry (http://www.eurjdent.com)
European Journal of General Dentistry (http://www.ejgd.org)
European Journal of Prosthodontics (http://www.eurjprosthodont.org)
Heart India (http://www.heartindia.net)
Heart Views (http://www.heartviews.org)
Hepatitis B Annual (http://www.hepatitisbannual.org)
IETE Journal of Education (http://je.ietejournals.org)
IETE Journal of Research (http://www.jr.ietejournals.org)
IETE Technical Review (http://tr.ietejournals.org)
Imam Journal of Applied Sciences (http://www.e-ijas.org)
Indian Dermatology Online Journal (http://www.idoj.in)
Indian Journal of Allergy, Asthma and Immunology (http://www.ijaai.in)
Indian Journal of Anaesthesia (http://www.ijaweb.org)
Indian Journal of Burns (http://www.ijburns.com)
Indian Journal of Cancer (http://www.indianjcancer.com)
Indian Journal of Community Medicine (http://www.ijcm.org.in)
Indian Journal of Critical Care Medicine (http://www.ijccm.org)
Indian Journal of Dental Research (http://www.ijdr.in)
Indian Journal of Dermatology (http://www.e-ijd.org)
Indian Journal of Dermatology, Venereology, and Leprology (http://www.ijdvl.com)
Indian Journal of Endocrinology and Metabolism (http://www.ijem.in)
Indian Journal of Human Genetics (http://www.ijhg.com)
Indian Journal of Medical and Paediatric Oncology (http://www.ijmpo.org)
Indian Journal of Medical Microbiology (http://www.ijmm.org)
Indian Journal of Medical Sciences (http://www.indianjmedsci.org)
Indian Journal of Nephrology (http://www.indianjnephrol.org)
Indian Journal of Neurosurgery (http://www.ijns.in)
Indian Journal of Nuclear Medicine (http://www.ijnm.in)
Indian Journal of Occupational and Environmental Medicine (http://www.ijoem.com)
Indian Journal of Ophthalmology (http://www.ijo.in)
Indian Journal of Oral Sciences (http://www.indjos.com)
Indian Journal of Orthopaedics (http://www.ijoonline.com)
Indian Journal of Otology (http://www.indianjotol.org)
Indian Journal of Paediatric Dermatology (http://www.ijpd.in)
Indian Journal of Palliative Care (http://www.jpalliativecare.com)
Indian Journal of Pathology and Microbiology (http://www.ijpmonline.org)
Indian Journal of Pharmaceutical Sciences (http://www.ijpsonline.com)
Indian Journal of Pharmacology (http://www.ijp-online.com)
Indian Journal of Plastic Surgery (http://www.ijps.org)
Indian Journal of Psychiatry (http://www.indianjpsychiatry.org)
Indian Journal of Psychological Medicine (http://www.ijpm.info)
Indian Journal of Public Health (http://www.ijph.in)
Indian Journal of Radiology and Imaging (http://www.ijri.org)
Indian Journal of Research in Homoeopathy (http://www.ijrh.org)
Indian Journal of Sexually Transmitted Diseases and AIDS (http://www.ijstd.org)
Indian Journal of Urology (http://www.indianjurol.com)
Industrial Psychiatry Journal (http://www.industrialpsychiatry.org)
International Journal of Applied and Basic Medical Research (http://www.ijabmr.org)
International Journal of Ayurveda Research (http://www.ijaronline.com)
International Journal of Critical Illness and Injury Science (http://www.ijciis.org)
International Journal of Environmental Health Engineering (http://www.ijehe.org)
International Journal of Green Pharmacy (http://www.greenpharmacy.info)
International Journal of Health & Allied Sciences (http://www.ijhas.in)
International Journal of Medicine and Public Health (http://www.ijmedph.org)
International Journal of Nutrition, Pharmacology, Neurological Diseases (http://www.ijnpnd.com)
International Journal of Pharmaceutical Investigation (http://www.jpionline.org)
International Journal of Shoulder Surgery (http://www.internationalshoulderjournal.org)
International Journal of Students’ Research (http://www.ijsronline.com)
International Journal of Trichology (http://www.ijtrichology.com)
International Journal of Yoga (http://www.ijoy.org.in)
Journal of Academy of Medical Sciences (http://www.e-jams.org)
Journal of Advanced Pharmaceutical Technology & Research (http://www.japtr.org)
Journal of Anaesthesiology Clinical Pharmacology (http://www.joacp.org)
Journal of Ayurveda and Integrative Medicine (http://www.jaim.in)
Journal of Basic and Clinical Pharmacy (http://www.jbclinpharm.org)
Journal of Basic and Clinical Reproductive Sciences (http://www.jbcrs.org)
Journal of Cancer Research and Therapeutics (http://www.cancerjournal.net)
Journal of Carcinogenesis (http://www.carcinogenesis.com)
Journal of Cardiovascular Disease Research (http://www.jcdronline.com)
Journal of Clinical Imaging Science (http://www.clinicalimagingscience.org)
Journal of Clinical Neonatology (http://www.jcnonweb.com)
Journal of Clinical Ophthalmology and Research (http://www.jcor.in)
Journal of Conservative Dentistry (http://www.jcd.org.in)
Journal of Cranio-Maxillary Diseases (http://www.craniomaxillary.com)
Journal of Craniovertebral Junction and Spine (http://www.jcvjs.com)
Journal of Cutaneous and Aesthetic Surgery (http://www.jcasonline.com)
Journal of Cytology (http://www.jcytol.org)
Journal of Dental Implants (http://www.jdionline.org)
Journal of Dental Lasers (http://www.jdentlasers.org)
Journal of Digestive Endoscopy (http://www.jdeonline.in)
Journal of Dr. NTR University of Health Sciences (http://www.jdrntruhs.org)
Journal of Education and Ethics in Dentistry (http://www.jeed.in)
Journal of Education and Health Promotion (http://www.jehp.net)
Journal of Emergencies, Trauma, and Shock (http://www.onlinejets.org)
Journal of Engineering and Technology (http://www.onlinejet.net)
Journal of Family and Community Medicine (http://www.jfcmonline.com)
Journal of Family Medicine and Primary Care (http://www.jfmpc.com)
Journal of Forensic Dental Sciences (http://www.jfds.org)
Journal of Global Infectious Diseases (http://www.jgid.org)
Journal of Gynecological Endoscopy and Surgery (http://www.gynecendoscopy.org)
Journal of Health Specialties (http://www.thejhs.org)
Journal of HIV and Human Reproduction (http://www.j-hhr.org)
Journal of Human Reproductive Sciences (http://www.jhrsonline.org)
Journal of Indian Association of Pediatric Surgeons (http://www.jiaps.com)
Journal of Indian Society of Pedodontics and Preventive Dentistry (http://www.jisppd.com)
Journal of Indian Society of Periodontology (http://www.jisponline.com)
Journal of Interdisciplinary Dentistry (http://www.jidonline.com)
Journal of International Society of Preventive and Community Dentistry (http://www.jispcd.org)
Journal of Laboratory Physicians (http://www.jlponline.org)
Journal of Laryngology and Voice (http://www.laryngologyandvoice.org)
Journal of Medical Nutrition and Nutraceuticals (http://www.jmnn.org)
Journal of Medical Physics (http://www.jmp.org.in)
Journal of Medical Society (http://www.jmedsoc.org)
Journal of Mid-life Health (http://www.jmidlifehealth.org)
Journal of Minimal Access Surgery (http://www.journalofmas.com)
Journal of Natural Pharmaceuticals (http://www.jnatpharm.org)
Journal of Natural Science, Biology and Medicine (http://www.jnsbm.org)
Journal of Neurosciences in Rural Practice (http://www.ruralneuropractice.com)
Journal of Obstetric Anaesthesia and Critical Care (http://www.joacc.com)
Journal of Oral and Maxillofacial Pathology (http://www.jomfp.in)
Journal of Oral and Maxillofacial Radiology (http://www.joomr.org)
Journal of Orofacial Sciences (http://www.jofs.in)
Journal of Orthodontic Research (http://www.jorthodr.org)
journal of orthodontic science (http://www.jorthodsci.org)
Journal of Pathology Informatics (http://www.jpathinformatics.org)
Journal of Pediatric Dentistry (http://www.jpediatrdent.org)
Journal of Pediatric Neurosciences (http://www.pediatricneurosciences.com)
Journal of Pharmaceutical Negative Results (http://www.pnrjournal.com)
Journal of Pharmacology and Pharmacotherapeutics (http://www.jpharmacol.com)
Journal of Pharmacy And Bioallied Sciences (http://www.jpbsonline.org)
Journal of Postgraduate Medicine (http://www.jpgmonline.com)
Journal of Prenatal Diagnosis and Therapy (http://www.jpdt.org)
Journal of Research in Pharmacy Practice (http://www.jrpp.net)
Journal of Scientometric Research (http://www.jscires.org)
Journal of Social Health and Diabetes (http://www.joshd.net)
Journal of Surgical Technique and Case Report (http://www.jstcr.org)
Journal of the International Clinical Dental Research Organization (http://www.jicdro.org)
Journal of the International Clinical Dental Research Organization (http://www.jicdro.com)
Journal of the Scientific Society (http://www.jscisociety.com)
Journal of Traditional and Complementary Medicine (http://www.jtcm.org)
Journal of Young Pharmacists (http://www.jyoungpharm.in)
Lung India (http://www.lungindia.com)
Medical and Health Sciences Education Journal (http://www.mhsej.net)
Medical Journal of Dr. D.Y. Patil University (http://www.mjdrdypu.org)
Medical Law Cases for Doctors (http://www.mlcd.in)
Mens Sana Monographs (http://www.msmonographs.org)
Middle East African Journal of Ophthalmology (http://www.meajo.org)
Muller Journal of Medical Sciences and Research (http://www.mjmsr.net)
National Journal of Maxillofacial Surgery (http://www.njms.in)
Neural Regeneration Research (http://www.nrronline.org)
Neurology India (http://www.neurologyindia.com)
Nigerian Journal of Basic and Clinical Sciences (http://www.njbcs.net)
Nigerian Journal of Clinical Practice (http://www.njcponline.com)
Nigerian Journal of Surgery (http://www.nigerianjsurg.com)
Nigerian Medical Journal (http://www.nigeriamedj.com)
Noise and Health (http://www.noiseandhealth.org)
North American Journal of Medical Sciences (http://www.najms.org)
Oman Journal of Ophthalmology (http://www.ojoonline.org)
Perspectives in Clinical Research (http://www.picronline.org)
Pharmaceutical Methods (http://www.phmethods.org)
Pharmacognosy Magazine (http://www.phcog.com)
Pharmacognosy Research (http://www.phcogres.com)
Pharmacognosy Reviews (http://www.phcogrev.com)
Preventica (http://www.preventica.org)
Pulmonary Circulation (http://www.pulmonarycirculation.org)
PVRI Review (http://www.pvrireview.org)
Radiation Protection and Environment (http://www.rpe.org.in)
Ramon Llull Journal of Applied Ethics (http://www.rljae.org)
Sahel Medical Journal (http://www.smjonline.org)
Saudi Endodontic Journal (http://www.saudiendodj.com/)
Saudi Journal for Health Sciences (http://www.saudijhealthsci.org)
Saudi Journal of Anaesthesia (http://www.saudija.org)
Saudi Journal of Gastroenterology (http://www.saudijgastro.com)
Saudi Journal of Kidney Diseases and Transplantation (http://www.sjkdt.org)
Saudi Journal of Medicine and Medical Sciences (http://www.sjmms.net)
Saudi Journal of Obesity (http://www.saudijobesity.com)
Saudi Journal of Sports Medicine (http://www.sjosm.org)
Scholars' Research Journal (http://www.scholarsjournal.in)
South Asian Journal of Cancer (http://journal.sajc.org)
SRM Journal of Research in Dental Sciences (http://www.srmjrds.in)
Surgical Neurology International (http://www.surgicalneurologyint.com)
Systematic Reviews in Pharmacy (http://www.sysrevpharm.org)
The Indian Journal of Medical Research (http://www.ijmr.org.in)
The Journal of National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers (http://www.nabh.ind.in )
Thyroid Research and Practice (http://www.thetrp.net)
Toxicology International (http://www.toxicologyinternational.com)
Tropical Parasitology (http://www.tropicalparasitology.org)
Universal Research Journal of Dentistry (http://www.urjd.org)
Urology Annals (http://www.urologyannals.com)
West African Journal of Radiology (http://www.wajradiology.org)
World Journal of Nuclear Medicine (http://www.wjnm.org)
Young Scientists Journal (http://www.ysjournal.com)

ANNALS OF GERIATRIC EDUCATION AND MEDICAL SCIENCES

http://www.agems.in/index.php/aGEMS/index

ANNALS OF GERIATRIC EDUCATION AND MEDICAL SCIENCES


Journal Homepage Image

Aging is inevitable. What you can change is your attitude about what aging means to you. Geriatric Care is defined as the medical care of older or elderly people. The scope of the care has changed to include not just the medical needs, but also the psychological and social needs of seniors. More than ever before, geriatric care encompasses a holistic approach to coping with aging and its effects.  Some factors remain unchanged. The body ages over time and use. Body systems may begin to show their genetics and other signs of aging. One will experience the signs of aging such as loss of muscle mass and wrinkling. Try as you may, ones body still feels the effects. But more experts believe that people can modify their mental approach to aging and somewhat control when the more physical aspects manifest themselves. Today's seniors are more educated than ever before about things such as alternative medicine, senior rights, and health care. One has more opportunities to learn about the available options for medical care and assistance if necessary. Also, family members have access to more resources to help elders make good choices for their care.  It used to be that when a person "got old", the only thing waiting for him or her was the nursing home. The stereotypical associations were anything but pleasant. Today, seniors can choose assisted living or they can employ a caregiver to help them with tasks that they may find difficult. The challenge is for people to make their own assessment of ones health and medical needs. Certainly we have the information and tools to maintain good health. All it takes is embracing the here and now and choosing to take charge of your life.

Smoking linked to loss of Y chromosome in males

http://www.medicalnewstoday.com/articles/286474.php
Smoking is widely recognized as one of the biggest risk factors for cancer. A new study has now demonstrated that smoking is associated with the loss of the Y chromosome in blood cells, potentially explaining why smoking is more of a risk factor for cancer among men.
Close up of person smoking cigarette.
Smoking was found to have an association with the loss of the Y chromosome in male smokers, which was affected by the frequency of smoking.
Only men have the Y chromosome, which "may in part explain why men in general have a shorter life span than women, and why smoking is more dangerous for men," says lead researcher Prof. Jan Dumanski, of Uppsala University in Sweden.
Researchers have already shown that male smokers are more likely to develop cancer outside of the respiratory tract than female smokers. In the new study, the discovery of a potential link between smoking and genetic damage that only affects men could account for this difference.
'We have previously in 2014 demonstrated an association between loss of the Y chromosome in blood and greater risk for cancer. We now tested if there were any lifestyle or clinical factors that could be linked to loss of the Y chromosome," explains Lars Forsberg, another of the researchers.
Most people have 46 chromosomes in their cells, and two of these are sex chromosomes. Females have two X chromosomes, whereas males have one X and one Y. It is believed that the Y chromosome contains around 50-60 genes that provide the body with instructions for creating protein.
Certain health conditions are related to changes in particular genes within chromosomes. For example, Y chromosome infertility - a condition affecting the production of sperm - is caused by the deletion of genetic material in regions of the Y chromosome.
In the team's previous work, Forsberg and his colleagues found that men who lost the Y chromosome in large amounts of their blood cells had a lower survival rate. Correlation was also observed between the loss of the Y chromosome and the risk of dying from cancer.
"Our results indicate that the Y chromosome has a role in tumor suppression, and they might explain why men get cancer more often than women," said Prof. Dumanski, regarding the previous study published in Nature Genetics.

Process 'might be reversible'

For their new study, published in Science, the researchers assessed a large number of factors, such as age, alcohol intake, blood pressurediabetes and smoking, to see if any could be associated with males losing the Y chromosome.
They found an association between smoking and Y chromosome loss that was dose-dependent; participants who smoked heavily were more likely to experience Y chromosome loss than moderate smokers. The association was also only observed in current smokers; men who had quit smoking experienced the same level of Y chromosome loss as men who had never smoked.
Forsberg says their findings could help persuade smokers to quit their habit:
"These results indicate that smoking can cause loss of the Y chromosome and that this process might be reversible. We found that the frequency of cells with loss of the Y chromosome was not different among ex-smokers compared to men who had never smoked."
The researchers are yet to establish the reason why the loss of the Y chromosome in blood cells is connected to the development of cancer throughout the body. One theory is that Y chromosome loss could impair the capacity of white blood cells to fight cancerous cells.
Further exploration of this association could lead to additional discoveries in the study of cancer. For the time being, it may serve as one more reason for people to try and quit one of the most harmful habits around.
Elsewhere, researchers recently identified a series of changes in the brain that occur when someone quits smoking. The team believes that these changes may help predict which individuals begin smoking again in the future.
Written by 

Quote of the Day

“Life's Tragedy is that we get old too soon and wise too late.”
Benjamin Franklin
“जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं, लेकिन समझदार देर से होते हैं।”
बेंजामिन फ्रेंकलिन

“Wise men don't need advice. Fools won't take it.”
“बुद्धिमान व्यक्तियों की सलाह की आवश्यकता नहीं होती है. मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं.”
बेंजामिन फ्रेंकलिन 

Thursday, December 4, 2014

श्रीमद्भगवद् गीता


 कल्याण की इच्छा वाले मनुष्यों को उचित है कि मोह का त्याग कर अतिशय श्रद्धा-भक्तिपूर्वक अपने बच्चों को अर्थ और भाव के साथ श्रीगीताजी का अध्ययन कराएँ।

स्वयं भी इसका पठन और मनन करते हुए भगवान की आज्ञानुसार साधन करने में समर्थ हो जाएँ क्योंकि अतिदुर्लभ मनुष्य शरीर को प्राप्त होकर अपने अमूल्य समय का एक क्षण भी दु:खमूलक क्षणभंगुर भोगों के भोगने में नष्ट करना उचित नहीं है।

गीताजी का पाठ आरंभ करने से पूर्व निम्न श्लोक को भावार्थ सहित पढ़कर श्रीहरिविष्णु का ध्यान करें--

अथ ध्यानम्
शान्ताकारं भुजगशयनं पद्यनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।

भावार्थ : जिनकी आकृति अतिशय शांत है, जो शेषनाग की शैया पर शयन किए हुए हैं, जिनकी नाभि में कमल है, जोदेवताओं के भी ईश्वर और संपूर्ण जगत के आधार हैं, जो आकाश के सदृश सर्वत्र व्याप्त हैं, नीलमेघ के समान जिनका वर्ण है, अतिशय सुंदर जिनके संपूर्ण अंग हैं, जो योगियों द्वारा ध्यान करके प्राप्त किए जाते हैं, जो संपूर्ण लोकों के स्वामी हैं, जो जन्म-मरण रूप भय का नाश करने वाले हैं, ऐसे लक्ष्मीपति, कमलनेत्र भगवान श्रीविष्णु को मैं प्रणाम करता हूँ।

यं ब्रह्मा वरुणेन्द्ररुद्रमरुत: स्तुन्वन्ति दिव्यै: स्तवै-
र्वेदै: साङ्गपदक्रमोपनिषदैर्गायन्ति यं सामगा:
ध्यानावस्थिततद्गतेन मनसा पश्यन्ति यं योगिनो-
यस्तानं विदु: सुरासुरगणा देवाय तस्मै नम:।।
भावार्थ : ब्रह्मा, वरुण, इन्द्र, रुद्र और मरुद्गण दिव्य स्तोत्रों द्वारा जिनकी स्तुति करते हैं, सामवेद के गाने वाले अंग, पद, क्रम और उपनिषदों के सहित वेदों द्वारा जिनका गान करते हैं, योगीजन ध्यान में स्थित तद्गत हुए मन से जिनका दर्शन करते हैं, देवता और असुर गण (कोई भी) जिनके अन्त को नहीं जानते, उन (परमपुरुष नारायण) देव के लिए मेरा नमस्कार है।

Tuesday, December 2, 2014

Free Yoga Classes for All



Dear All,

I am starting free yoga for all. If anyone wanted to attend the classes kindly send your registration with all details and contact no. Kindly send your registration at my mail ID.

Timings : Morning 6: 00 AM to 7: 00 AM 

              and 7.30 AM to 8:30 AM Sunday

Location : Badshapur, Opposite police station, Tikali Raod, Badshapur, Gurgaon.


Anoop Kumar BajpaiYoga Guru
Mob. 8882916065E-mail : vvmeducationcentre@gmail.com
anoopmlib@gmail.com


योग का इतिहास

योग का इतिहास

योग के करने की क्रियाओं व आसनो को योगासन कहते है|संसार की प्रथम पुस्तक ऋग्वेद में कई स्थानों पर यौगिक क्रियाओं के विषय में उल्लेख मिलता है।

योग परम्परा और शास्त्रों का विस्तृत इतिहास रहा है। हालाँकि इसका इतिहास दफन हो गया है अफगानिस्तान और हिमालय की गुफाओं में और तमिलनाडु तथा असम सहित बर्मा के जंगलों की कंदराओं में। जिस तरह राम के निशान इस भारतीय उपमहाद्वीप में जगह-जगह बिखरे पड़े है उसी तरह योगियों और तपस्वियों के निशान जंगलों, पहाड़ों और गुफाओं में आज भी देखे जा सकते है। बस जरूरत है भारत के उस स्वर्णिम इतिहास को खोज निकालने की जिस पर हमें गर्व है।

प्राणायाम
योग साधना के आठ अंग हैं, जिनमें प्राणायाम चौथा सोपान है। अब तक हमने यम, नियम तथा योगासन के विषय में चर्चा की है, जो हमारे शरीर को ठीक रखने के लिए बहुत आवश्यक है।प्राणायाम के बाद प्रत्याहार, ध्यान, धारणा तथा समाधि मानसिक साधन हैं। प्राणायाम दोनों प्रकार की साधनाओं के बीच का साधन है, अर्थात्‌ यह शारीरिक भी है और मानसिक भी। प्राणायाम से शरीर और मन दोनों स्वस्थ एवं पवित्र हो जाते हैं तथा मन का निग्रह होता है।

योगासनों के गुण और लाभ

(1) योगासनों का सबसे बड़ा गुण यह हैं कि वे सहज साध्य और सर्वसुलभ हैं। योगासन ऐसी व्यायाम पद्धति है जिसमें न तो कुछ विशेष व्यय होता है और न इतनी साधन-सामग्री की आवश्यकता होती है।
(2) योगासन अमीर-गरीब, बूढ़े-जवान, सबल-निर्बल सभी स्त्री-पुरुष कर सकते हैं।
(3) आसनों में जहां मांसपेशियों को तानने, सिकोड़ने और ऐंठने वाली क्रियायें करनी पड़ती हैं, वहीं दूसरी ओर साथ-साथ तनाव-खिंचाव दूर करनेवाली क्रियायें भी होती रहती हैं, जिससे शरीर की थकान मिट जाती है और आसनों से व्यय शक्ति वापिस मिल जाती है। शरीर और मन को तरोताजा करने, उनकी खोई हुई शक्ति की पूर्ति कर देने और आध्यात्मिक लाभ की दृष्टि से भी योगासनों का अपना अलग महत्त्व है।
(4) योगासनों से भीतरी ग्रंथियां अपना काम अच्छी तरह कर सकती हैं और युवावस्था बनाए रखने एवं वीर्य रक्षा में सहायक होती है।
(5) योगासनों द्वारा पेट की भली-भांति सुचारु रूप से सफाई होती है और पाचन अंग पुष्ट होते हैं। पाचन-संस्थान में गड़बड़ियां उत्पन्न नहीं होतीं।
(6) योगासन मेरुदण्ड-रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाते हैं और व्यय हुई नाड़ी शक्ति की पूर्ति करते हैं।
(7) योगासन पेशियों को शक्ति प्रदान करते हैं। इससे मोटापा घटता है और दुर्बल-पतला व्यक्ति तंदरुस्त होता है।
(8) योगासन स्त्रियों की शरीर रचना के लिए विशेष अनुकूल हैं। वे उनमें सुन्दरता, सम्यक-विकास, सुघड़ता और गति, सौन्दर्य आदि के गुण उत्पन्न करते हैं।
(9) योगासनों से बुद्धि की वृद्धि होती है और धारणा शक्ति को नई स्फूर्ति एवं ताजगी मिलती है। ऊपर उठने वाली प्रवृत्तियां जागृत होती हैं और आत्मा-सुधार के प्रयत्न बढ़ जाते हैं।
(10) योगासन स्त्रियों और पुरुषों को संयमी एवं आहार-विहार में मध्यम मार्ग का अनुकरण करने वाला बनाते हैं, अत: मन और शरीर को स्थाई तथा सम्पूर्ण स्वास्थ्य, मिलता है।
(11) योगासन श्वास- क्रिया का नियमन करते हैं, हृदय और फेफड़ों को बल देते हैं, रक्त को शुद्ध करते हैं और मन में स्थिरता पैदा कर संकल्प शक्ति को बढ़ाते हैं।
(12) योगासन शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वरदान स्वरूप हैं क्योंकि इनमें शरीर के समस्त भागों पर प्रभाव पड़ता है और वह अपने कार्य सुचारु रूप से करते हैं।
(13) आसन रोग विकारों को नष्ट करते हैं, रोगों से रक्षा करते हैं, शरीर को निरोग, स्वस्थ एवं बलिष्ठ बनाए रखते हैं।
(14) आसनों से नेत्रों की ज्योति बढ़ती है। आसनों का निरन्तर अभ्यास करने वाले को चश्में की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
(15) योगासन से शरीर के प्रत्येक अंग का व्यायाम होता है, जिससे शरीर पुष्ट, स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनता है। आसन शरीर के पांच मुख्यांगों, स्नायु तंत्र, रक्ताभिगमन तंत्र, श्वासोच्छवास तंत्र की क्रियाओं का व्यवस्थित रूप से संचालन करते हैं जिससे शरीर पूर्णत: स्वस्थ बना रहता है और कोई रोग नहीं होने पाता। शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक सभी क्षेत्रों के विकास में आसनों का अधिकार है। अन्य व्यायाम पद्धतियां केवल वाह्य शरीर को ही प्रभावित करने की क्षमता रखती हैं, जब कि योगसन मानव का चहुँमुखी विकास करते हैं।

आसन की शुरुआत से पूर्व

आसनों को सीखना प्रारम्भ करने से पूर्व कुछ आवश्यक सावधानियों पर ध्‍यान देना आवश्यक है। आसन प्रभावकारी तथा लाभदायक तभी हो सकते हैं, जबकि उसको उचित रीति से किया जाए।
1. योगासन शौच क्रिया एवं स्नान से निवृत्त होने के बाद ही किया जाना चाहिए तथा एक घंटे पश्चात स्नान करें।
2. योगासन समतल भूमि पर आसन बिछाकर करना चाहिए एवं मौसमानुसार ढीले वस्त्र पहनना चाहिए।
3. योगासन खुले एवं हवादार कमरे में करना चाहिए, ताकि श्वास के साथ आप स्वतंत्र रूप से शुद्ध वायु ले सकें। अभ्यास आप बाहर भी कर सकते हैं, परन्तु आस-पास वातावरण शुद्ध तथा मौसम सुहावना हो।
4. आसन करते समय अनावश्यक जोर न लगाएँ। यद्धपि प्रारम्भ में आप अपनी माँसपेशियों को कड़ी पाएँगे, लेकिन कुछ ही सप्ताह के नियमित अभ्यास से शरीर लचीला हो जाता है। आसनों को आसानी से करें, कठिनाई से नहीं। उनके साथ ज्यादती न करें।
5. मासिक धर्म, गर्भावस्था, बुखार, गंभीर रोग आदि के दौरान आसन न करें।
6. योगाभ्यासी को सम्यक आहार अर्थात भोजन प्राकृतिक और उतना ही लेना चाहिए जितना क‍ि पचने में आसानी हो। वज्रासन को छोड़कर सभी आसन खाली पेट करें।
7. आसन के प्रारंभ और अंत में विश्राम करें। आसन विधिपूर्वक ही करें। प्रत्येक आसन दोनों ओर से करें एवं उसका पूरक अभ्यास करें।
8. यदि आसन को करने के दौरान किसी अंग में अत्यधिक पीड़ा होती है तो किसी योग चिकित्सक से सलाह लेकर ही आसन करें।
9. यदि वातों में वायु, अत्यधिक उष्णता या रक्त अत्यधिक अशुद्ध हो तो सिर के बल किए जाने वाले आसन न किए जाएँ। विषैले तत्व मस्तिष्क में पहुँचकर उसे क्षति न पहुँचा सकें, इसके लिए सावधानी बहुत महत्वपूर्ण है।
10. योग प्रारम्भ करने के पूर्व अंग-संचालन करना आवश्यक है। इससे अंगों की जकड़न समाप्त होती है तथा आसनों के लिए शरीर तैयार होता है। अंग-संचालन कैसे किया जाए इसके लिए 'अंग संचालन' देखें।
अंतत: आसनों को किसी योग्य योग चिकित्सक की देख-रेख में करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

आसन

यद्यपि योग की उत्पत्ति हमारे देश में हुई है, किंतु आधुनिक समय में इसका प्रचार-प्रसार विदेशियों ने किया है, इसलिए पाश्चात्य सभ्यता की नकल करने वाले 'योग' शब्द को 'योगा' बोलने में गौरवान्वित महसूस करते हैं।
प्राचीन समय में इस विद्या के प्रति भारतीयों ने सौतेला व्यवहार किया है। योगियों का महत्व कम नहीं हो जाए। अत: यह विद्या हर किसी को दी जाना वर्जित थी। योग ऐसी विद्या है जिसे रोगी-निरोगी, बच्चे-बूढ़े सभी कर सकते हैं।
महिलाओं के लिए योग बहुत ही लाभप्रद है। चेहरे पर लावण्य बनाए रखने के लिए बहुत से आसन और कर्म हैं। कुंजल, सूत्रनेति, जलनेति, दुग्धनेति, वस्त्र धौति कर्म बहुत लाभप्रद हैं। कपोल शक्ति विकासक, सर्वांग पुष्टि, सर्वांग आसन, शीर्षासन आदि चेहरे पर चमक और कांति प्रदान करते हैं।
इसी तरह से नेत्रों को सुंदर और स्वस्थ रखने, लंबाई बढ़ाने, बाल घने करने, पेट कम करने, हाथ-पैर सुंदर-सुडौल बनाने, बुद्धि तीव्र करने, कमर और जंघाएँ सुंदर बनाने, गुस्सा कम करने, कपोलों को खूबसूरत बनाने, आत्मबल बढ़ाने, गुप्त बीमारियाँ दूर करने, गर्दन लंबी और सुराहीदार बनाने, हाथ-पैरों की थकान दूर करने, पाचन शक्ति सुधारने, अच्छी नींद, त्वचा संबंधी रोगों को दूर करने व अन्य कई प्रकार के कष्टों का निवारण करने के लिए योग में व्यायाम, आसन और कर्म शामिल हैं।

 प्राचीन समय में इस विद्या के प्रति भारतीयों ने सौतेला व्यवहार किया है। योगियों का महत्व कम नहीं हो जाए। अत: यह विद्या हर किसी को दी जाना वर्जित थी। योग ऐसी विद्या है जिसे रोगी-निरोगी, बच्चे-बूढ़े सभी कर सकते हैं।
किंतु योगाभ्यास करने से पूर्व कुशल योग निर्देशक से अवश्य सलाह लेना चाहिए। निम्नांकित आसन क्रियाएँ प्रस्तुत की जा रही हैं जिन्हें आप सहजता से कर सारे दिन की स्फूर्ति अर्जित कर सकती हैं।

श्वास क्रिया

सीधे खड़े होकर दोनों हाथों की उँगलियाँ आपस में फँसाकर ठोढ़ी के नीचे रख लीजिए। दोनों कुहनियाँ यथासंभव परस्पर स्पर्श कर रही हों। अब मुँह बंद करके मन ही मन पाँच तक की गिनती गिनने तक नाक से धीरे-धीरे साँस लीजिए।
इस बीच कंठ के नीचे हवा का प्रवाह अनुभव करते हुए कुहनियों को भी ऊपर उठाइए। ठोढ़ी से हाथों पर दबाव बनाए रखते हुए साँस खींचते जाएँ और कुहनियों को जितना ऊपर उठा सकें उठा लें। इसी बिंदु पर अपना सिर पीछे झुका दीजिए। धीरे से मुँह खोलें। आपकी कुहनियाँ भी अब एकदम पास आ जाना चाहिए। अब यहाँ पर छ: तक की गिनती गिनकर साँस बाहर निकालिए।
अब सिर आगे ले आइए। यह अभ्यास दस बार करें, थोड़ी देर विश्राम के बाद यह प्रक्रिया पुन: दोहराएँ। इससे फेफड़े की कार्यक्षमता बढ़ती है। तनाव से मुक्ति मिलती है और आप सक्रियता से कार्य में संलग्न हो सकती हैं।

सूर्य नमस्कार


सूर्य नमस्कार की बारह स्थितियाँ
सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया है। यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है। इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है। 'सूर्य नमस्कार' स्त्री, पुरुष, बाल, युवा तथा वृद्धों के लिए भी उपयोगी बताया गया है। मनोज कुमार चतुर्वेदी के द्वाराnkj

पादहस्त आसन

सीधे खड़ा होकर अपने नितंब और पेट को कड़ा कीजिए और पसलियों को ऊपर खीचें। अपनी भुजाओं को धीरे से सिर के ऊपर तक ले जाइए। अब हाथ के दोनों अँगूठों को आपस में बाँध लीजिए। साँस लीजिए और शरीर के ऊपरी हिस्से को दाहिनी ओर झुकाइए। सामान्य ढंग से साँस लेते हुए दस तक गिनती गिनें फिर सीधे हो जाएँ और बाएँ मुड़कर यही क्रिया दस गिनने तक दोहराएँ।
पुन: सीधे खड़े होकर जोर से साँस खींचें। इसके पश्चात कूल्हे के ऊपर से अपने शरीर को सीधे सामने की ओर ले जाइए। फर्श और छाती समानांतर हों। ऐसा करते समय सामान्य तरीके से साँस लेते रहें। अपने धड़ को सीधी रेखा में रखते हुए नीचे ले आइए।
बिना घुटने मोड़े फर्श को छूने की कोशिश करें। यथासंभव सिर को पाँवों से छूने का प्रयास करें। दस तक गिनती होने तक इसी मुद्रा में रहें। अपनी पकड़ ढीली कर सामान्य अवस्था में आ जाएँ। इस आसन से पीठ, पेट और कंधे की पेशियाँ मजबूत होती हैं और रक्त संचार ठीक रहता है।

शवासन

इस आसन में आपको कुछ नहीं करना है। आप एकदम सहज और शांत हो जाएँ तो मन और शरीर को आराम मिलेगा। दबाव और थकान खत्म हो जाएगी। साँस और नाड़ी की गति सामान्य हो जाएगी। इसे करने के लिए पीठ के बल लेट जाइए। पैरों को ढीला छोड़कर भुजाओं को शरीर से सटाकर बगल में रख लें। शरीर को फर्श पर पूर्णतया स्थिर हो जाने दें।

कपाल भाति क्रिया

अपनी एड़ी पर बैठकर पेट को ढीला छोड़ दें। तेजी से साँस बाहर निकालें और पेट को भीतर की ओर खींचें। साँस को बाहर निकालने और पेट को धौंकनी की तरह पिचकाने के बीच सामंजस्य रखें। प्रारंभ में दस बार यह क्रिया करें, धीरे-धीरे 60 तक बढ़ा दें। बीच-बीच में विश्राम ले सकते हैं। इस क्रिया से फेफड़े के निचले हिस्से की प्रयुक्त हवा एवं कार्बन डाइ ऑक्साइड बाहर निकल जाती है और सायनस साफ हो जाती है साथ ही पेट पर जमी फालतू चर्बी खत्म हो जाती है।

पद्मासन

पद्मासन विधि: जमीन पर बैठकर बाएँ पैर की एड़ी को दाईं जंघा पर इस प्रकार रखते हैं कि एड़ी नाभि के पास आ जाएँ। इसके बाद दाएँ पाँव को उठाकर बाईं जंघा पर इस प्रकार रखें कि दोनों एड़ियाँ नाभि के पास आपस में मिल जाएँ।
मेरुदण्ड सहित कमर से ऊपरी भाग को पूर्णतया सीधा रखें। ध्यान रहे कि दोनों घुटने जमीन से उठने न पाएँ। तत्पश्चात दोनों हाथों की हथेलियों को गोद में रखते हुए स्थिर रहें। इसको पुनः पाँव बदलकर भी करना चाहिए। फिर दृष्टि को नासाग्रभाग पर स्थिर करके शांत बैठ जाएँ।
विशेष : स्मरण रहे कि ध्यान, समाधि आदि में बैठने वाले आसनों में मेरुदण्ड, कटिभाग और सिर को सीधा रखा जाता है और स्थिरतापूर्वक बैठना होता है। ध्यान समाधि के काल में नेत्र बंद कर लेना चाहिए। आँखे दीर्घ काल तक खुली रहने से आँखों की तरलता नष्ट होकर उनमें विकार पैदा हो जाने की संभावना रहती है।
लाभ : यह आसन पाँवों की वातादि अनेक व्याधियों को दूर करता है। विशेष कर कटिभाग तथा टाँगों की संधि एवं तत्संबंधित नस-नाड़ियों को लचक, दृढ़ और स्फूर्तियुक्त बनाता है। श्वसन क्रिया को सम रखता है। इन्द्रिय और मन को शांत एवं एकाग्र करता है।
  • इससे बुद्धि बढ़ती एवं सात्विक होती है। चित्त में स्थिरता आती है। स्मरण शक्ति एवं विचार शक्ति बढ़ती है। वीर्य वृद्धि होती है। सन्धिवात ठीक होता है।

योगमुद्रा के लाभ अनेक

योग शास्त्र में मुद्राओं का एक अलग विभाग है। इन मुद्राओं का निर्माण आसन, प्राणायाम एवं बंधों को समन्वित कर किया गया है।
मुद्राओं के माध्यम से हम शरीर की उन क्रियाओं को नियमित करने का प्रयास करते हैं, जो हमारे वश में नहीं हैं।
योगमुद्रा को कुछ योगाचार्यों ने 'मुद्रा' के और कुछ ने 'आसनों' के समूह में रखा है, लेकिन इसे आसन ही माना गया है। यह आसन करने में अत्यंत सरल है।
सर्वप्रथम पद्मासन में बैठते हैं, इसके बाद दोनों हाथ पीछे लेकर दाहिने हाथ से बाएं हाथ की कलाई पकड़ते हैं। अब लंबी और गहरी श्वास अंदर लेते हैं तथा शरीर को शिथिल करते हुए धड़ को धीरे-धीरे बाईं जंघा पर रखते हैं। ऐसा करते समय श्वास छोड़ते हैं।
कुछ समय तक इसी अवस्था में रहने के बाद पुनः पहले वाली स्थिति में आ जाते हैं। अब यही क्रिया सामने की ओर झुककर करते हैं। ऐसा करते समय मस्तक और नाक दोनों जमीन से स्पर्श करते हैं। कुछ समय तक इसी अवस्था में रहने के बाद मूल स्थिति में आते हैं। फिर धड़ को दाहिनी जंघा पर रखते हैं।
यह आसन करने में आसान परंतु बड़ा लाभदायक है। इससे पेट का व्यायाम होता है तथा अपचन एवं पेट की अन्य शिकायतें दूर होती हैं। रीढ़ की हड्डी का भी अच्छा व्यायाम होता है और वह अपना काम सुचारु रूप से करती है। इस आसन के दौरान गर्दन एवं टांगों की मांसपेशियों का भी व्यायाम होता है।
कभी-कभी धड़ को सामने या दाहिनी ओर झुकाते समय पीठ, घुटनों या जांघों पर अधिक जोर पड़ता है। ऐसे समय जोर-जबर्दस्ती न करें।

कम्प्यूटर और योग
उन लोगों के लिए जो कंप्यूटर पर लगातार आठ से दस घंटे काम करके कई तरह के रोगों का शिकार हो जाते हैं या फिर तनाव व थकान से ग्रस्त रहते हैं। निश्‍चित ही कंप्यूटर पर लगातार आँखे गड़ाए रखने के अपने नुकसान तो हैं ही इसके अलावा भी ऐसी कई छोटी-छोटी समस्याएँ भी पैदा होती है, जिससे हम जाने-अनजाने लड़ते रहते है। तो आओं जाने की इन सबसे कैसे निजात पाएँ।
नुकसान 
स्मृति दोष, दूर दृष्टि कमजोर पड़ना, चिड़चिड़ापन, पीठ दर्द, अनावश्यक थकान आदि। कंप्यूटर पर लगातार काम करते रहने से हमारा मस्तिष्क और हमारी आँखें इस कदर थक जाती है कि केवल निद्रा से उसे राहत नहीं मिल सकती। देखने में आया है कि कंप्यूटर पर रोज आठ से दस घंटे काम करने वाले अधिकतर लोगों को दृष्टि दोष हो चला है। वे किसी न किसी नंबर का चश्मा पहने लगे हैं। इसके अलावा उनमें स्मृति दोष भी पाया गया। काम के बोझ और दबाव की वजह से उनमें चिड़चिड़ापन भी आम बात हो चली है। यह बात अलग है कि वह ऑफिस का गुस्सा घर पर निकाले। कंप्यूटर की वजह से जो भारी शारीरिक और मानसिक हानि पहुँचती है, उसकी चर्चा विशेषज्ञ अकसर करते रहे हैं।
बचाव 
पहली बात कि आपका कंप्यूटर आपकी आँखों के ठीक सामने रखा हो। ऐसा न हो की आपको अपनी आँखों की पुतलियों को उपर उठाये रखना पड़े, तो जरा सिस्टम जमा लें जो आँखों से कम से कम तीन फिट दूर हो। दूसरी बात कंप्यूटर पर काम करते वक्त अपनी सुविधानुसार हर 5 से 10 मिनट बाद 20 फुट दूर देखें। इससे दूर ‍दृष्‍टि बनी रहेगी। स्मृति दोष से बचने के लिए अपने दिनभर के काम को रात में उल्टेक्रम में याद करें। जो भी खान-पान है उस पर पुन: विचार करें। थकान मिटाने के लिए ध्यान और योग निद्रा का लाभ लें।
योग एक्सरसाइज 
इसे अंग संचालन भी कहते हैं। प्रत्येक अंग संचालन के अलग-अलग नाम हैं, लेकिन हम विस्तार में न जाते हुए बताते हैं कि आँखों की पुतलियों को दाएँ-बाएँ और ऊपर-नीचे ‍नीचे घुमाते हुए फिर गोल-गोल घुमाएँ। इससे आँखों की माँसपेशियाँ मजबूत होंगी। पीठ दर्द से निजात के लिए दाएँ-बाएँ बाजू को कोहनी से मोड़िए और दोनों हाथों की अँगुलियों को कंधे पर रखें। फिर दोनों हाथों की कोहनियों को मिलाते हुए और साँस भरते हुए कोहनियों को सामने से ऊपर की ओर ले जाते हुए घुमाते हुए नीचे की ओर साँस छोड़ते हुए ले जाएँ। ऐसा 5 से 6 बार करें ‍फिर कोहनियों को विपरीत दिशा में घुमाइए। गर्दन को दाएँ-बाएँ, फिर ऊपर-नीचे नीचे करने के बाद गोल-गोल पहले दाएँ से बाएँ फिर बाएँ से दाएँ घुमाएँ। बस इतना ही। इसमें साँस को लेने और छोड़ने का ध्यान जरूर रखें।

समस्या बिना कारण नहीं आती, उनका आना आपके लिए इशारा है कि कुछ बदलाव

जीवन में समस्याएं आना आम है। लेकिन इनसे घबराने की बजाय, इनका सामना करने और अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के कई तरीके हैं। यहाँ कुछ सुझाव दिए ग...