Monday, March 23, 2015

YogaYoga for Weight Loss: 12 Yoga Poses (Aasanas) that work! वज़न घटाने के लिए 12 योगासन


Weight loss Tips you all are TRY TIRED? We have the answer to your problem -yog. This Method of Exercise combines the World's Two best things - fitness and meditation. The Most Amazing thing that IS no matter your Weight How much you want to or PARTS of all loose fat from the body through which everything Can Found BE yoga. It does not make much on joints and early Exercise Whether there IS good trainer observe Utterly insignificant Injury prone. In Addition, you also need to Spend Thousands on membership GYM IS no longer, Can you in your own home. You will need comfortable clothing and A Just for Mat yoga. So his journey to Historic Weight loss 12 best yoga we are told:
Semi Chandrasana : Ardha-chandrasana   
This IS your Pushtikaon and Shapely upper and Internal Jngaon Asana. If you are Bothered by these Places in fat, it will BE Highly Effective posture. The Extra stretch Reduces Abdominal fat and your body will become stronger.
Asana Practice :   First, both Feet Stand heel-toes together. Adjacent to the waist and neck, both in front of Arms Straight Eyes. Keep both nearly Fit Feet One-Half. Keep the spine Straight. Then, taking up the Right-hand shoulder, pull the palm toward Parallel to the Sky. Adjacent to the hand and EAR will pick up again. The Mind of the left hand are Adjacent from your waist. Then the Right-hand Upright adjoining HEAD EARS and keeping up to waist Tends GO left. During which your left hand automatically Kskta BE Down. Note that the left palm were shying away from the left foot. Wherever possible, again to the left in A State of Bowed semi-lunar stay for 30-40 seconds. Slowly come back Straight Stand again. Adjacent to the EAR HEAD and Parallel hands again bring the shoulders. Then the palm towards the Ground Adjacent to the waist to make the hand. It turned toward the left from the first of the Right-hand Half Frequency Chandrasana now the seat of the left hand while the Right Tends then again into GO A Relaxation of State. The posture will Benefit from 4 to 5 Times.
Note :  If you're dealing with Digestive problems, injuries or are suffering from Spinal HIGH PRESSURE blood, so it Shouldnt not posture.
Virbdrasn    1Veerbhadrasana1
It literally means the Warriors currency, the posture and stretch your back, your Jngaon, Pushtika and Strengthens the stomach. It enhances your concentration and your CHEST Spreads that you Can I breathe better so. This Reduces the body's unwanted fat.
Posture Method :    Feet on by both the Mat Placing your hands together and Stand Click Next. Now your Right foot and left foot backwards and obstacles Forward. Now comfortably bend your knee so you are going to Right Push come to them. Twist your Torso toward the Right LEG bent. Slight bend toward your left LEG Change (about 40 0 -60 0)     , so you Get additional support). And breathe, your Arms Straight and lift the body from the knee bent. Stretch your Torso Arms and slowly back up and Tilt (Tilt) so that take the shape of your back Can A Bow. Stay in this posture until then, until you are comfortable with it. Breathe Normal speed. To come out of the posture and breathe and Straighten your Right knee. Now bring your Right foot to position the Original. With the help of his hands come undone to position A in. Do not rush or your back or legs are injured. Repeat for the other LEG the same posture.
Note :    If you are of Victim A HIGH PRESSURE blood, knee or back problems, Please do this Asana A yoga instructor in the inspection. 
Virbdrasn  2: veer-bhadrasana2   
This IS the second PART of the pedestal Virbdrasn 1. The posture of your back, Jngaon, Strengthens heart muscle and stomach.
Posture Method :    Virbdrasn 1. Following the steps, hands on HEAD instead of raising the Bar like this, your Torso twist your body to the side and lift your hands on either side Indicates that (your fingers open Shouldnt And your left and Right legs BE Spread on either side must Parallel BE). Now turn your HEAD Looking so you are in the same Way, and your Right hand. Repeat the Process for the left foot.
Note :  If you are suffering from Diarrhea, do not posture.
Utkatasana :  Utkatasana 
 CHAIR Known as Asanas in this posture may need concentration and you have to FOCUS on the muscles that are being used in it. The heart muscle, and Pushtika Strengthens Jngaon.
Posture Method :    Stand Straight, Feet put both together. Keep your hands together in prayer pose, namely Greet. If the toes of the Feet and Ankles Supported on the Ground up SIT Tikakr buttocks. Both hands on knees, Ankles and knees stretched Parallel Freeze. Bend your Torso Light Forward. Stay in this pose as long as you're comfortable. To come out of the seat to Standing Upright BE comfortable.
Note :    If your knees and back Hurt, so it not easy.

Vrksasana
The stability and robustness of the legs DEVELOP. Plant Removes Excess fat around the waist and Kulhon PART of it and both remain strong. Because of this, the balance of the mind grows. Having in mind the balance to confidence and concentration DEVELOP IS. Let it be sustained by the body and mind remain always pep.
http://www.thehealthsite.com/fitness/12-yoga-poses-asanas-for-weight-loss/
Posture Method :  First, careful BE STAND up. Keeping Feet are both from each other and then hands over Distance Standing at A HEAD Taking join hands Sidhakr. Turning then to the Right foot rests on the left thigh from the knee to the foot. The Right position of the foot heel-Jnnendrai BE Gudadwar Pinned Down. Left foot while Balancing on the palms, HEAD and shoulders Aligned Upright, keep the same. Try to Maintain balance while converge. Breathing and Looking at One thing to Normal speed before any FOCUS Maintaining the posture on IS thought to help you in your mind Krengekyog if not Concentrated IS, then the body will not BE stable. Your BRAIN in your control so much the more easily you will BE BE will able to posture. The seat of the CHAIR or the wall, do not try to resort.
Note :    If your knees or back so only under the Supervision of the seat to Yogkrmi Injury A trained.
 Uttanasana :Uttanasana    
Uttanasana of the regular Practice Gets the body and relieve stress of the Last PARTS IS PARTS Exercise all the present in these. The lateral PARTS Flexible and Strengthening the yoga pose of the legs are. The seat enough BONES IS pulled back. Neck and Get BRAIN relaxed. Mental Relaxation and Peace.
Posture Method :
Uttanasana and neck as far as possible while Practicing Shouldnt BE HEAD Geared towards the Ground. At this stage, the spine Shouldnt BE Straight. Palms BE Shouldnt off at the Time of the Ground pedestal. If you are not able to do so as far as bend your knees to the floor towards possible by TRY Bending Arms and HOLD or, so to that extent could the palms touch the floor. Pushtikaon during Exercise Parallel Shouldnt you TRY to keep the knees.
Sun Salutation : Surya Namaskar, which IS IS A SET of several yoga done sequentially. There are many Properties Associated with Weight loss because it contains tilted back and forth and OFFER IS Rugs under which the whole body stretching. For the Development of the entire body Than Practice Srwagin not any better. These Toxic Chemicals present in the organs inside your body out IS. (Read:    How Can the Right Way to quickly Surya Namaskar )
 Semi MatsyendrasanaArdha-matsyendrasana 
 This posture especially the ability to prevent Increase your Lungs breathing and oxygen to longer WORKS. It also Relaxes the spine and back pain or other problems Reminds Related to correcting.
Way to the posture  Sit Down and Spread the legs at the front, the spine stretched and both legs are engaged with each other IS. Pushtika bend your left LEG and the Right side and MOVE to his heels. Now bring your foot to the Right Right foot and left hand on the left knee and left hand Move Backward. waist, shoulders and neck to bend to it in the Right Order. Take Breaths and drop long. Early EXPIRATION currency continue to come in, bring first hand Located behind the Right intact, then Straight waist, then the CHEST and neck at the end. Now the same in the other Direction Process.
Note :    If your back in the pew in front of Injury A trainer verified.
BddhkonasnBadhakonasana
This posture for best IS Internal Jngaon. This yoga posture that helps in Removing the problems with your spine, Lower back, knees and strengthen the muscles of Kutch. It fixes Reduces pain from menstrual and Digestive System.
Posture Method  Double blanket Bichhaaa, both on the front side SIT Feet astride. Turning first to both knees and both legs, pull the legs together MIX Tlven. Interlock fingers of both hands together, to make sure both hands and fingers with HOLD the Feet Straight as to keep the spine IS A Butterfly Sitting in the seat. Straighten your Arms and legs to bring him to the Full body Tan Maximally to TRY. This IS the initial position of the seat. Fill A Deep breath and breathe slowly while Removing the Forward spine bend from the waist and back muscles, Thus making the stretch. Please touch your forehead to the floor Goes to TRY. If this IS not possible, then your chin with the thumb of the Feet to make breathe normally. Go back to the initial position by filling breath come in the end. Practice this posture as often as possible.
Note :  If you are not injured knee so it Shouldnt posture.
BATI Skull Pranayama: kapalbhati   
Pranayama breathing on oxygen in the body and carrying it IS A Form of Abdominal Work to strengthen the muscles. It Reduces Abdominal fat and Improves Digestive power.
Asana Practice :  Cranial Bati keeping the spine erect posture Pranayama any Dyanatmk, or on the CHAIR CHAIR SIT. Effects of this Rapid breathing holes as possible out of the nose both Dice. The stomach also possible to narrow Inwards. Immediately thereafter the Two of holes the nose and pulls in breath and stomach as much as possible to come out with it. Repeat this 50 Times, gradually increasing power and needed to have 500 Times, but not more Than 50 Times A Sequence in. Order to Increase gradually. Less Than 5 minutes and maximum 30 minutes. Effects breathing in the beginning you will feel sore stomach muscles A bit around, do not Fret, it's Instantaneous and it IS Normal.  
Note :  If you are A or Cardiac Patient of Hypertension Mrjon hernia or are Struggling with it, do not posture.
Kunbcasn  : Kumbhakasana   
it even easier to do Asanas of yoga, it IS Considered One of the Most Influential Rugs. These are your Arms, shoulders, back, Pushtikaon, Strengthens Jngaon. And IS the best body posture for strong abs.  
Posture Method:     Lie flat on the stomach on the Mat. Now, keep your palms in front of your Face and legs that bend the toes are pushed to the Ground. Now to the arm and take their Pushtika Push Forward Air. Your Feet must touch the Ground as possible, and the neck BE Shouldnt loose. It IS Known also by the NAME of Swanasn Drooped. After reaching here, take in the strength of your breath and MOVE your Torso Down Arms, shoulders on your CHEST and so seemed the Ground Straightforward're stuck with them. Until then, keep the posture comfortable. To breathe and to come out of the posture and the body lying on the floor Relax.
Note :    If your back or shoulder Injury or if you suffer from blood HIGH PRESSURE, it IS not easy.
 HlasnHalasana 
 This Asana IS A for very long for them to SIT Effective Time and who have posture problems. The Thyroid gland, parathyroid gland, Lungs and Abdominal organs, which Stimulates the Flow of blood to the HEAD IS and Face and Brighten the digestion Process improved and the level of Harmon remains in control.
Way to the posture :  Lie Down on the floor flat. Fold your knees so that your sole Arms to the side and touches the floor. Now slowly lift your Pushtika Feet. When Handling Placing your hands on the foot to support the body by Pushtika. SLOW Death Pushtika now moving to the back of your Feet by the HEAD to the toes, bend and TRY to take the floor. Keep Straight ahead position and the hands so that they are exposed to the floor. Go upstairs and breathe. lying in the currency return to bringing back legs breathe. Absolutely not come Down.
Note If you have liver, HIGH PRESSURE blood, suffers from Diarrhea problems, menstrual not so easy Running Injury or neck.
 Setubndhasn : Bandhasana   
This posture control but also gives PRESSURE IS not Just blood Peace and Digestive System Mental fixes. stretching of the neck and spine as well as the posture of Menstruation Symptoms rid draws.
Posture the Way :
LIE Down flat on the Mat. Now breathe out Wake up the legs. Take your body such as your neck and HEAD on the floor and the Rest of the body in the Air. For the more support you Can Use Arms. If you are stretching Can your fingers behind back for additional flexibility so elevated MOVE. Keeping your comfort Complete TRACK of the podium.
Note :    If your neck or back injuries, so it not easy.
 Blasn Children's currency Known Tnavmukti This posture INSTRUMENT IS very important. These Pushtika, IS stretching the thighs and Ankles. It Fuses and Fatigue Relieving stress. The Lower back pain from BE Sitting Too long in would also helpful.
Posture Method :  Sit on the floor and knees. Now GO to your Feet flat while Sitting on your heels. Create some Distance between the Two thighs. Breathe and bend from the waist and Down. Please squeeze your abs and back to STAND firm, Forward and stretch. Now, MOVE your Arms front to the back stretch. Your forehead resting on the floor in Can You Lachilapan BE provided much. Do not Force the body. With Time, you will Succeed in doing so.
Normal speed so since the Relaxation Postures breathe. More Than three minutes and at least Five-COUNT, Live in the currency.
Note :    If you are Pregnant or knee injuries or are suffering from Diarrhea, they do not posture.
Pranayama :
This posture of the relief and comfort to the BRAIN IS the best Route. Did you know that the only correct Way to breathe toxins out of your body could PERCENT Ninety? We Can Learn the correct breathing of newborns Way. Have you seen his abs Sighs comes up and Goes Down, Leaving? Breathing IS Primary Source of our energy. The Key to breathe correctly to IS A healthy and Happy Life.

Saturday, March 21, 2015

Yogic diet, food | यौगिक आहार को जानें | Webdunia Hindi

साइलेंट किलर है उच्च रक्तचाप का रोग (Hypertension is a silent killer disease)

सुप्त पवन मुक्तासन के लिए चित्र परिणाम



उच्च रक्तचाप को अगर आधुनिकता का अभिशाप कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस तथाकथित प्रगतिशील युग ने जहां अनेक सुख-सुविधाओं के साधन जुटाए हैं, वहीं मानसिक अप्रसन्नता, चिंता, शोक, क्रोध आदि की स्थितियां भी पैदा की हैं, जिनसे मस्तिष्क, हृदय, आत्मा, ज्ञानेन्द्रियां और कर्मेंद्रियां प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकती हैं। हमारे शरीर में रक्त वाहिनी धमनियों में जो रक्त दौड़ता है उसको दौड़ने की गति हृदय से मिलती है, जो दिन-रात पम्पिंग मशीन की तरह कार्य करते हुए रक्त को पम्प करता रहता है। इसे दिल की धड़कना कहते हैं। हृदय के दबाव से रक्त धमनियों में पहुंचता है और सारे शरीर में भ्रमण करते हुए वापस हृदय के पास लौट आता है। हृदय रक्त को शुद्ध करके वापस शरीर में भ्रमण के लिए धमनियों में भेज देता है। रक्त पर हृदय की पम्पिंग का जो दबाव पड़ता है इसे रक्तचाप कहते हैं। इस प्रकार ब्लड प्रेशर होना स्वाभाविक प्रक्रिया है।
कोई रोग नहीं है पर जब कुछ कारणों से यह दबाव बढ़ता है तो इसे उच्च रक्तचाप कहते हैं और यदि दबाव कम होता है तो इसे निम्न रक्तचाप कहते हैं। उच्च रक्तचाप आरामतलब वर्ग का रोग है। जैसे बुद्धिजीवी, वकील, लेखक, अधिक धन-धान्य से संपन्न व्यक्ति एवं चिंतनशील वैज्ञानिक आदि। एलोपैथिक औषधियों का अंधाधुंध प्रयोग भी इस रोग का कारण है। गांवों की अपेक्षा यह रोग शहरों में अधिक पाया जाता है। यह रोग मनुष्य के शरीर में चोर दरवाजे से प्रविष्ट होता है। जिसका प्रारंभ में मनुष्य को नहीं पता चलता है, और यह शरीर में अच्छी तरह अपना स्थान बना लेता है। इसीलिए इस रोग को साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है।

शीतली प्राणायाम
प्राणायाम (आक्सीजन) के बिना जीवन संभव नहीं है। शीतली प्राणायाम से तन-मन शीतल होता है इसलिए इसे शीतली प्राणायाम कहते हैं।

विधि- पद्मासन या सुखासन की मुद्रा में बैठ जाएं। दोनों हाथों को घुटनों पर ज्ञान मुद्रा में रखें। आंखें बंद करके मन-मस्तिष्क को शांत करें। जीभ के दोनों किनारों को ऊपर की ओर मोड़कर गोल नली के समान बना लें और फिर श्वास को अपने मुंह से लें। जब तक आप श्वास रोक सकते हैं यथासंभव रोकें और उसके बाद दोनों नाकों के छिद्र से श्वास बाहर निकाल दें। यह एक चक्र खत्म हुआ, इसी प्रकार इस क्रिया को नए साधकों को कम से कम 10 बार करना चाहिए।
लाभ- यह प्राणायाम उच्च रक्तचाप, मन को शांत एवं क्रोध को शांत करने में बहुत ही लाभप्रद है। इसे करने से पित्त, कब्ज, पेट के रोग, चर्म रोग, पेट की गर्मी, गले के रोग भी ठीक हो जाते हैं।
विशेष- कफ प्रकृति के व्यक्ति के लिए इस प्राणायाम का अभ्यास नहीं करना चाहिए। दमा और टांसिल के रोगियों को इस प्राणायाम का अभ्यास कुशल योग शिक्षक के नेतृत्व में करना चाहिए।

सुप्त पवन मुक्तासन
पवन का अर्थ होता है वायु यानी जिस आसन के करने से पवन शरीर से मुक्त होती है वह कहलाता है सुप्त पवन मुक्तासन। पीठ के बल लेट जाएं, पैरों को फैला लें। उसके बाद अपना दाहिना घुटना मोड़कर सिर की तरफ ले आएं। अब घुटने को नाक से स्पर्श कराते हुए अपने सिर को उठा लें। जांघ से पेट को दबाने का प्रयास करें हाथ-पैर या तो जमीन पर रहे या फिर जमीन से थोड़ा उठ जाए। कुछ देर इस अवस्था में रुकें और फिर धीरे-धीरे जमीन पर आ जाएं। इसी प्रकार से यह क्रिया दूसरे पैर से भी करें। इस अभ्यास को दोनों पैरों से ५-५ बार अवश्य करें। 
लाभ- कब्ज, गैस, आलस्य, रक्त विकार आदि रोगों में यह संजीवनी बूटी है। पुराना गठिया और कमर दर्द इसके अभ्यास से दूर होता है। यह आसन मेरुदण्ड तथा ग्रीवा को मजबूत करता है और हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है। 

विशेष- स्लिपडिस्क, हाई ब्लड प्रेशर के पुराने मरीज, हृदय रोगी और साइटिका के रोगी योग शिक्षक की देख-रेख में करें। 

योग अपनाएं, पाचन शक्ति बेहतर बनाएं

सही समय पर खाना ना खाना, जरुरत से ज्यादा खाना, खाने की अवस्थ आदतें और स्ट्रेस- ये कुछ ऐसी वजहें हैं जो हमारी पाचन शक्ति को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं। लिहाजा जब हमारा पाचन तंत्र बिगड़ जाता है तो उसे ठीक करने के लिए या तो हम खाना बंद करते हैं या फिर गोलियां खाना शुरू कर देते हैं। इन सबसे कुछ समय के लिए तो राहत मिल सकती है लेकिन ये स्थायी हल नहीं है। जब शरीर को दोबारा पूरी तरह से सही करने की बात हो तो योग से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें योग के किन आसनों से पाचन शक्ति को स्वभाविक रूप से बेहतर बनाया जा सकता है-
Photo - योग अपनाएं, पाचन शक्ति बेहतर बनाएं











उस्तरासन या कैमल पोज़- इस आसन में हमारी पीठ स्ट्रेच होती है, सिर थोड़ा झुका हुआ रहता है और पेट उठा हुआ रहता है, इसलिए इस आसन की मदद से पेट और पीठ के निचले हिस्से का परिमार्जन होता है। इस आसन से पाचन शक्ति में सुधार होता है। (Ustrasn or stretch our backs in this posture is Pojh- Camel , is slightly tilted head and abdomen is raised , so with the help of this posture is to scour the stomach and lower back . This posture improves digestion.)
Photo - योग अपनाएं, पाचन शक्ति बेहतर बनाएं



पवनमुक्तासन- इस आसन में दबाव पेट की ओर पड़ने से रक्त का संचार हृदय व फेफड़ों की ओर बढ़ जाता है। इससे हृदय को बल मिलता है और फेफड़ों की सक्रियता बढ़ती है। यह आसन पेट को ठीक रखता है व गैस नहीं बनने देता। जिससे पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है।
Photo - योग अपनाएं, पाचन शक्ति बेहतर बनाएं



धनुरासन : इस आसन में उल्टा लेटकर व अपने दोनों पैरों को मोड़कर हाथ से पकड़ें और नीचे व ऊपर से खुद को स्ट्रेच करें। इसी अवस्था में 30-60 सेकंड तक रुकें और नीचे आ जाएं व दोहराएं। इस आसन से पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आता जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है।



नौकासन- इस आसन में पूरे शरीर का भार पेट पर आ जाता है। बाकी शरीर आगे-पीछे से ऊपर उठ जाता है, जिससे पेट की मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है व पाचन संस्थान स्वस्थ व बलिष्ठ हो जाता है।
Photo - योग अपनाएं, पाचन शक्ति बेहतर बनाएं



सेतुबंधासन- इस आसन से जांघ व घुटनों को बल मिलता है, कोर मसल्स बलिष्ठ होने लगते हैं। आमाशय, आंतें, किडनी, लिवर, स्प्लीन, पेन्क्रियास आदि पेट के समस्त अंगों पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है और पाचन तंत्र स्वस्थ बना रहता है।
Photo - योग अपनाएं, पाचन शक्ति बेहतर बनाएं

Wednesday, March 11, 2015

सूर्यनमस्कार का महत्त्व, विधि और मंत्र

सूर्यनमस्कार का महत्त्व, विधि और मंत्र

आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने।
जन्मान्तरसहस्रेषु दारिद्र्यं नोपजायते ।।  
अर्थ : जो लोग सूर्यको प्रतिदिन नमस्कार करते हैं, उन्हें सहस्रों जन्म दरिद्रता प्राप्त नहीं होती।
सूर्य-नमस्कार को सर्वांग व्‍यायाम भी कहा जाता है, समस्त यौगिक क्रियाऒं की भाँति सूर्य-नमस्कार के लिये भी प्रातः काल सूर्योदय का समय सर्वोत्तम माना गया है। सूर्यनमस्कार सदैव खुली हवादार जगह पर कम्बल का आसन बिछा खाली पेट अभ्यास करना चाहिये।इससे मन शान्त और प्रसन्न हो तो ही योग का सम्पूर्ण प्रभाव मिलता है।


सूर्यनमस्कार क्यों करें ?

प्राचीनकाल में हमारे ऋषि मुनियों ने मंत्र और व्यायाम सहित एक ऐसी आसन् प्रणाली विकसित की, जिसमें सूर्योपासना का भी समावेश है। इसे सूर्यनमस्कार कहते हैं। इसके नियमित अभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति की वृद्धि के साथ विचारशक्ति और स्मरणशक्ति भी तीव्र होती है। पश्चिमी वैज्ञानिक गार्डनर रोनी ने कहा हैः ʹसूर्य श्रेष्ठ औषधि है। सूर्य की किरणों के प्रभाव से सर्दी, खाँसी, न्यूमोनिया और कोढ़ जैसे रोग भी दूर हो जाते हैं।ʹ डॉ. सोले कहते हैं- ʹसूर्य में जितनी रोगनाशक शक्ति है, उतनी संसार की किसी अन्य चीज में नहीं है।ʹ
सूर्य नमस्कार मंत्र, सूर्य नमस्कार करने की विधि, सूर्यनमस्कार, सुर्य नमस्कार मंत्र, सूर्य नमस्कार के फायदे

प्रथम स्थिति- स्थितप्रार्थनासन
सूर्य-नमस्कार की प्रथम स्थिति स्थितप्रार्थनासन की है। सावधान की मुद्रा में खडे हो जायें। अब दोनों हथेलियों को परस्पर जोडकर प्रणाम की मुद्रा में हृदय पर रख लें।दोनों हाथों की अँगुलियाँ परस्पर सटी हों और अँगूठा छाती से चिपका हुआ हो। इस स्थिति में आपकी केहुनियाँ सामने की ऒर बाहर निकल आएँगी। अब आँखें बन्द कर दोनों हथेलियों का पारस्परिक दबाव बढाएँ । श्वास-प्रक्रिया निर्बाध चलने दें।
द्वितीय स्थिति - हस्तोत्तानासन या अर्द्धचन्द्रासन
प्रथम स्थिति में जुडी हुई हथेलियों को खोलते हुए ऊपर की ऒर तानें तथा साँस भरते हुए कमर को पीछे की ऒर मोडें।गर्दन तथा रीढ की हड्डियों पर पडने वाले तनाव को महसूस करें। अपनी क्षमता के अनुसार ही पीछे झुकें और यथासाध्य ही कुम्भक करते हुए झुके रहें।
तृतीय स्थिति - हस्तपादासन या पादहस्तास
दूसरी स्थिति से सीधे होते हुए रेचक (निःश्वास) करें तथा उसी प्रवाह में सामने की ऒर झुकते चले जाएँ । दोनों हथेलियों को दोनों पँजों के पास जमीन पर जमा दें। घुटने सीधे रखें तथा मस्तक को घुटनों से चिपका दें यथाशक्ति बाह्य-कुम्भक करें। नव प्रशिक्षु धीरे-धीरे इस अभ्यास को करें और प्रारम्भ में केवल हथेलियों को जमीन से स्पर्श कराने की ही कोशिश करें।
चतुर्थ स्थिति- एकपादप्रसारणासन
तीसरी स्थिति से भूमि पर दोनों हथेलियाँ जमाये हुए अपना दायाँ पाँव पीछे की ऒर फेंके। इस प्रयास में आपका बायाँ पाँव आपकी छाती केनीचे घुटनों से मुड जाएगा, जिसे अपनी छाती से दबाते हुए गर्दनपीछे की ऒर मोडकर ऊपर आसमान कीऒर देखें। दायाँ घुटना जमीन पर सटा हुआ तथा पँजा अँगुलियों पर खडा होगा। ध्यान रखें, हथेलियाँ जमीन से उठने न पायें।श्वास-प्रक्रिया सामान्य रूप से चलती रहे।
पंचम स्थिति- भूधरासन या दण्डासन
एकपादप्रसारणासन की दशा से अपने बाएँ पैर को भी पीछे ले जाएँ और दाएँ पैर के साथ मिला लें । हाथों को कन्धोंतक सीधा रखें । इस स्थिति में आपका शरीर भूमि पर त्रिभुज बनाता है , जिसमें आपके हाथ लम्बवत् और शरीर कर्णवत् होते हैं। पूरा भार हथेलियों और पँजों पर होता है। श्वास-प्रक्रिया सामान्य रहनी चाहिये अथवा केहुनियों को मोडकर पूरे शरीर को भूमि पर समानान्तर रखना चाहिये। यह दण्डासन है।
षष्ठ स्थिति - साष्टाङ्ग प्रणिपात
पंचम अवस्था यानि भूधरासन से साँस छोडते हुए अपने शरीर को शनैःशनैः नीचे झुकायें। कोहुनियाँ मुडकर बगलों में चिपक जानी चाहिये। दोनों पँजे, घुटने, छाती, हथेलियाँ तथा ठोढी जमीन पर एवं कमर तथा नितम्ब उपर उठा होना चाहिये । इस समय 'ॐ पूष्णे नमः ' इस मन्त्र का जप करना चाहिये । कुछ योगी मस्तक को भी भूमि पर टिका देने को कहते हैं।
सप्तम स्थिति - सर्पासन या भुजङ्गासन
छठी स्थिति में थॊडा सा परिवर्तन करते हुए नाभि से नीचे के भाग को भूमि पर लिटा कर तान दें। अब हाथों को सीधा करते हुए नाभि से उपरी हिस्से को ऊपर उठाएँ। श्वास भरते हुए सामने देखें या गरदन पीछे मोडकर ऊपर आसमान की ऒर देखने की चेष्टा करें । ध्यान रखें, आपके हाथ पूरी तरह सीधे हों या यदि केहुनी से मुडे हों तो केहुनियाँ आपकी बगलों से चिपकी हों।
अष्टम स्थिति- पर्वतासन
सप्तम स्थिति से अपनी कमर और पीठ को ऊपर उठाएँ, दोनों पँजों और हथेलियों पर पूरा वजन डालकर नितम्बों को पर्वतशृङ्ग की भाँति ऊपर उठा दें तथा गरदन को नीचे झुकाते हुए अपनी नाभि को देखें।
नवम स्थिति - एकपादप्रसारणासन (चतुर्थ स्थिति)
आठवीं स्थिति से निकलते हुए अपना दायाँ पैर दोनों हाथों के बीच दाहिनी हथेली के पास लाकर जमा दें। कमर को नीचे दबाते हुए गरदन पीछे की ऒर मोडकर आसमान की ऒर देखें । बायाँ घुटना जमीन पर टिका होगा।
दशम स्थिति – हस्तपादासन
नवम स्थिति के बाद अपने बाएँ पैर को भी आगे दाहिने पैर के पास ले आएँ । हथेलियाँ जमीन पर टिकी रहने दें । साँस बाहर निकालकर अपने मस्तक को घुटनों से सटा दें । ध्यान रखें, घुटने मुडें नहीं, भले ही आपका मस्तक उन्हें स्पर्श न करता हो।
एकादश स्थिति - ( हस्तोत्तानासन या अर्धचन्द्रासन )
दशम स्थिति से श्वास भरते हुए सीधे खडे हों। दोनों हाथों की खुली हथेलियों को सिर के ऊपर ले जाते हुए पीछे की ऒर तान दें । यथासम्भव कमर को भी पीछे की ऒर मोडें
द्वादश स्थिति -स्थित प्रार्थनासन ( प्रथम स्थिति )
ग्यारहवीं स्थिति से हाथों को आगे लाते हुए सीधे हो जाएँ । दोनों हाथों को नमस्कार की मुद्रा में वक्षःस्थल पर जोड लें । सभी उँगलियाँ परस्पर जुडी हुईं तथा अँगूठा छाती से सटा हुआ । कोहुनियों को बाहर की तरफ निकालते हुए दोनों हथेलियों पर पारस्परिक दबाव दें
surya-namaskar-small सूर्य नमस्कार मंत्र, सूर्य नमस्कार करने की विधि, सूर्यनमस्कार, सुर्य नमस्कार मंत्र, सूर्य नमस्कार के फायदेसूर्य नमस्कार मंत्र, सूर्य नमस्कार करने की विधि, सूर्यनमस्कार, सुर्य नमस्कार मंत्र, सूर्य नमस्कार के फायदे
सूर्य नमस्‍कार तेरह बार करना चाहिये और प्रत्‍येक बार सूर्य मंत्रो के उच्‍चारण से विशेष लाभ होता है, वे सूर्य मंत्र निम्‍न है-
  1. ॐ मित्राय नमः,  
  2. ॐ रवये नमः,  
  3. ॐ सूर्याय नमः,
  4.  ॐ भानवे नमः,
  5. .ॐ खगाय नमः,. 
  6.  ॐ पूष्णे नमः,  
  7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः,  
  8. ॐ मरीचये नमः,
  9.  ॐ आदित्याय नमः, 
  10. ॐ सवित्रे नमः, 
  11. ॐ अर्काय नमः, 
  12. ॐ भास्कराय नमः, 
  13. ॐ सवितृ सूर्यनारायणाय नमः
सूर्यनमस्कार के लाभ
  • सभी महत्त्वपूर्ण अवयवों में रक्तसंचार बढता है।
  • सूर्य नमस्का‍र से विटामिन-डी मिलता है जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं।
  • आँखों की रोशनी बढती है।
  • शरीर में खून का प्रवाह तेज होता है जिससे ब्लड प्रेशर की बीमारी में आराम मिलता है।
  • सूर्य नमस्कार का असर दिमाग पर पडता है और दिमाग ठंडा रहता है।
  • पेटके पास की वसा (चरबी) घटकर भार मात्रा (वजन) कम होती है जिससे मोटे लोगों के वजन को कम करने में यह बहुत ही मददगार होता है।
  • बालों को सफेद होने झड़ने व रूसी से बचाता है।
  • क्रोध पर काबू रखने में मददगार होता है।
  • कमर लचीली होती है और रीढ की हडडी मजबूत होती है।
  • त्वचा रोग होने की संभावना समाप्त हो जाती है।
  • हृदय व फेफडों की कार्यक्षमता बढती है।
  • बाहें व कमर के स्नायु बलवान हो जाते हैं ।
  • कशेरुक व कमर लचीली बनती है।
  • पाचन क्रिया में सुधार होता है।
  • मन की एकाग्रता बढती है।
  • यह शरीर के सभी अंगों, मांसपेशियों व नसों को क्रियाशील करता है।
  • इसके अभ्यास से शरीर की लोच शक्ति में आश्चर्यजनक वृद्धि होती है। प्रौढ़ तथा बूढे़ लोग भी इसका नियमित अभ्यास करते हैं तो उनके शरीर की लोच बच्चों जैसी हो जाती है।
  • शरीर की सभी महत्वपूर्ण ग्रंथियों, जैसे पिट्यूटरी, थायरॉइड, पैराथायरॉइड, एड्रिनल, लीवर, पैंक्रियाज, ओवरी आदि ग्रंथियों के स्रव को संतुलित करने में मदद करता है। 
  • शरीर के सभी संस्थान, रक्त संचरण, श्वास, पाचन, उत्सर्जन, नाड़ी तथा ग्रंथियों को क्रियाशील एवं सशक्त करता है।
  • पाचन सम्बन्धी समस्याओं, अपच, कब्ज, बदहजमी, गैस, अफारे तथा भूख न लगने जैसी समस्याओं के समाधान में बहुत ही उपयोगी भूमिका निभाता है।
  • वात, पित्त तथा कफ को संतुलित करने में मदद करता है। त्रिदोष निवारण में मदद करता है।
  • इसके अभ्यास से रक्त संचालन तीव्र होता है तथा चयापचय की गति बढ़ जाती है, जिससे शरीर के सभी अंग सशक्त तथा क्रियाशील होते हैं।
  • इसके नियमित अभ्यास से मोटापे को दूर किया जा सकता है और इससे दूर रहा भी जा सकता है।
  • इसका नियमित अभ्यास करने वाले व्यक्ति को हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, मधुमेह, गठिया, कब्ज जैसी समस्याओं के होने की आशंका बेहद कम हो जाती है।
  • मानसिक तनाव, अवसाद, एंग्जायटी आदि के निदान के साथ क्रोध, चिड़चिड़ापन तथा भय का भी निवारण करता है।
  • रीढ़ की सभी वर्टिब्रा को लचीला, स्वस्थ एवं पुष्ट करता है।
  • पैरों एवं भुजाओं की मांसपेशियों को सशक्त करता है। सीने को विकसित करता है।
  • शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाता है।
  • स्मरणशक्ति तथा आत्मशक्ति में वृद्धि करता है।

 कैसा हो क्रम

 सूर्य नमस्कार गतिशील आसन माना जाता है। इसका अभ्यास आसनों के अभ्यास के पूर्व करना चाहिए। इससे शरीर सक्रिय हो जाता है, नींद, आलस्य व थकावट दूर हो जाती है।
सावधानी भी है जरूरी
क्षमता से अधिक चक्रों का अभ्यास या शरीर पर अनावश्यक जोर डालने का प्रयास बिल्कुल न करें। रोग से ग्रस्त लोग योग्य मार्गदर्शन में प्रयास करें।
एकाग्रता का ध्यान रखें
श्वास-प्रश्वास एवं शरीर के दबाव बिन्दु पर एकाग्रता बनाए रखें।
सीमाएं भी जानें

  • इसका अभ्यास सभी आयु वर्ग के लोग अपनी क्षमता का ध्यान रखते हुए कर सकते हैं। पाद हस्तासन का अभ्यास सायटिका, स्लिप डिस्क तथा स्पॉन्डिलाइटिस के रोगी कदापि न करें।
  • फ्रोजन शोल्डर की समस्या से ग्रस्त लोग पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार तथा भुजंगासन का अभ्यास न करें।
  • महिलाएं मासिक धर्म एवं गर्भाधारण के दिनों में इसका अभ्यास न करें।
  • उच्च रक्तचाप तथा हृदय रोगी इसका अभ्यास योग्य मार्गदर्शन में करें।
  • बच्चों को इसका अभ्यास उचित मार्गदर्शन में कराएं ताकि कोई नुकसान न हो।
  • इसके अभ्यास के लिए सुबह का समय चुनें ताकि खाली पेट कर पाएं और अभ्यास करने के आधे घंटे बाद ही खाएं।
For yog and meditation training or classes kindly 
mail me yogawithanu@gmail.com or call 888 291 6065

Monday, March 9, 2015

Here is a list of spiritual and religious leaders who make reference to the Kingdom of Heaven within.


Guru Nanak
(Sikh)
As fragrance abides in the flower,
As the reflection is within the mirror,
So doth thy Lord abide within thee,
Why search Him without?

Lord Buddha
(Buddhist)
The subject on which I meditate is truth.
The practice to which I devote myself is the truth.
The topic of my conversation is truth.
My thoughts are always in truth.
For lo! my self has become the truth

Jesus Christ
(Christian)
Being asked by the Pharisees when the
kingdom of God was coming, he answered them,
"The kingdom of God is not coming with signs
to be observed; nor will they say, ‘Lo, here it is!’ or
‘There!’ for behold, the kingdom of God is within you."

Vedas
(original Indian holy text)
There is one Supreme Ruler, the inmost Self of all beings,
who makes His one form manifold.
Eternal happiness belongs to the wise,
who perceive Him within themselves - not to others

Lao Tzu
(Taoist)
Worlds and particles, bodies and beings, time and space:
All are transient expressions of the Tao.

Prophet Mohammed
(Islam)
He who knows his own self, knows God.

Sri Rama
(Hindu)
Think that you are Parabrahman, you have no attachment,
 you are all-knowing and you are pure. Always feel like
 this and establish your oneness with the Paramatman
and derive bliss within yourself without caring to
know what is outside of you.

Zoroaster
(Zoroaster)
One need not scale the heights of the heavens
nor travel along the highways of the world
to find Ahura Mazda. With purity of mind
and holiness of heart one can find
Him in one’s own heart.

Sri Sankaracharya
(Hindu)
Curb your senses and your mind and see the
Lord within your heart.

Swami Vivekananda
(Hindu)
It is impossible to find God outside of ourselves.
Our own souls contribute all of the divinity that is
outside of us. We are the greatest temple.
The objectification is only a faint imitation of
what we see within ourselves.

Let Peace be with you and have a Blissful day

Tobias

Yoga and lifestyle changes for Parkinson's Disease patient . योग और प्राणायाम से पार्किंसन रोग को ठीक कर सकते है

World Parkinson Day 2024 11 अप्रैल वर्ल्ड पार्किंसन डे यानि को विश्व पार्किंसन दिवस मनाया जाता है पार्किंसन रोग नर्वस सिस्...